• डीएम के नेतृत्व में टीकाकरण रफ्तार हुई तेज
• कोरोना मुक्त समाज की परिकल्पना को किया जायेगा साकार
• नई-नई पहल से अधूरे टीका में रंग भर रहें स्वास्थ्य कर्मी
छपरा :आज देश के लिए गर्व की बात है कि 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। लेकिन यह सफर काफी चुनौतियों से भरा रहा। लेकिन इन चुनौतियों को पार कर आज 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो गया है। टीकाकरण के इस सफर पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि यह कोरोना संक्रमण का सफर चुनौतियों एवं संघर्ष पर हौसलों की जीत का रहा है. टीका की उपलब्धता, टीकाकरण को लेकर सामुदायिक भ्रांतियां एवं सीमिति संसाधनों जैसी तमाम चुनौतियों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मियों के अथक प्रयास की बदौलत दूर करने में सहयोग मिला. वहीं इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्स, आशा, आंगनबाड़ी, जीविका, शिक्षा विभाग, जनप्रतिनिधि और सहयोगी संस्थाओं का भी योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा। डीएम ने कहा कि उबड़-खाबड़ सड़कों को समतल बनाने की इच्छाशक्ति से ही किसी बड़े बदलाव का सूत्रपात होता है. आज इसी इच्छाशक्ति के कारण जिले में भी टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। जिले में अब 24 लाख 40 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अब वह दिन दूर नहीं है जब कोरोना मुक्त समाज की परिकल्पना पूर्ण हो सकेगी.
डीएम ने खुद संभाली थी जागरूकता की कमान:
महामारी के उस दौर में जब लोग कोविड का टीका लेने से कतरा रहें थे। तब जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने खुद जागरूकता की कमान संभाल रखी थी। जिलाधिकारी के द्वारा विशेष समुदाय के साथ बैठक कर टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। उनके मन में फैली भ्रांतियों को खुद जिलाधिकारी ने अपने संदेश से दूर किया था। इसके साथ हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए कम्युनिकेशन टास्क फोर्स का भी गठन किया गया था। इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष खुद डीएम थे। सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। तब जाकर लोगों में टीकाकरण प्रति जागरूकता बढ़ी और आज यह उपलब्धि हासिल हुई है।
सिविल सर्जन ने भी अपने कर्तव्यों को बखूबी निभायी:
किसी भी अभियान की सफलता के लिए उसकी निगरानी आवश्यक होती है। ऐसे में सारण के सिविल सर्जन डॉ जेपी सुकुमार के द्वारा दिन-रात टीकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग की गयी। जिलास्तर पर कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया तथा सीमित संसाधानों का बेहतर उपयोग कर जिले को कोरोना मुक्त करने में सिविल सर्जन अपने कर्तव्यों का बखूबी निवर्हन किया। सीएस ने बताया कि टीकाकरण के लक्ष्य को हर हाल में हासिल करने के लिए नयी-नयी पहल की गयी। जिले में 9 टू 9 टीकाकरण, टीका एक्सप्रेस, विशेष टीकाकरण अभियान, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था, सेकेंड डोज के लिए अलग से टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी। इसके साथ हीं पोलिया अभियान के तर्ज पर डोर-टू-डोर टीकाकरण अभियान भी चलाया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि टीकाकरण की रफ्तार इसी तरह से चलता रहे यह विभाग का संकल्प है। इन चुनौतियों के बीच स्वास्थ्य की अन्य सेवाओं को सुनिश्चित कराना भी हमारी जिम्मेदारी है।
डीपीएम की पैनी नजर, अधूरा टीकाकरण को कर रहे पूरा:
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविन्द कुमार ने टीकाकरण के प्रति समुदाय को किस तरह से जागरूक किया जाये। इस पर रणनीति बनायी । उन्होंने कहा इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में शंका थी। उन क्षेत्रों की पहचान कर विशेष रूप से जागरूक किया गया। सिविल सर्जन और वह खुद टीम बनाकर कई ऐसे विशेष समुदाय वाले क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किये जहां पर लोग टीका लेने से इनकार कर रहे थे। सभी के मेहनत और प्रयास रंग लायी और आज टीकाकरण के लिए प्रत्येक केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन लग रही है। लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो चुके है।
इनकी भी भूमिका रही महत्वपूर्ण:
डीपीसी रमेश चंद्र कुमार और डीएम एंड ई भानु शर्मा ने भी टीकाकरण अभियान काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डीपीसी जमीनी स्तर पर जाकर अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे है। डाटा संधारण का कार्य डीएम एन्ड ई के द्वारा किया जा रहा है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ बज्र गृह व संतरी पोस्ट का लिया जायजाकिशनगंज/संवाददाता विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में एसपी श्री कुमार सोमवार की शाम को किशनगंज विधानसभा के … Read more
- पहले चरण के चुनाव को लेकर जिले से भी पुलिस कर्मी हुए रवानाकिशनगंज /प्रतिनिधि पहले चरण का विधानसभा चुनाव 6 नवंबर को सूबे के कई जिले में होगा।चुनाव को लेकर जिले से भी कई पुलिसकर्मियों को दूसरे जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए … Read more
- इकरा हसन की किशनगंज में मतदाताओं से अपील, बंटना नहीं है वरना हो जाएंगे उत्तर प्रदेश जैसे हालातरणविजय /पौआखाली उत्तर प्रदेश के कैराना संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की महिला सांसद इकरा हसन मंगलवार को पौआखाली नगर के हाईस्कूल मैदान में महागठबंधन समर्थित राजद के प्रत्याशी सऊद आलम … Read more
- ओवैसी ने जनता से पूछा ..तेजस्वी ने मुझे आतंकवादी कहा क्या तुम उसे वोट दोगेप्रत्याशी गुलाम हसनैन के समर्थन में बड़ी जनसभा को ओवैसी ने किया संबोधित मुस्लिम वोट बैंक को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटे ओवैसी मो मुर्तुजा/ठाकुरगंज/किशनगंज मंगलवार को ठाकुरगंज … Read more
- प्रकाश पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा सह नगर कीर्तन का हुआ आयोजन, पंच प्यारे रहे आकर्षण का केंद्रसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से मंगलवार को गुरु नानक देव की 556वे जयंती सह प्रकाश पर्व पर सिख समुदाय के श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा … Read more
- डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र छात्राओं द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियानडॉक्टर कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज द्वारा पोठिया प्रखंड के विभिन्न गाँवों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० के० सतयनारायणन ने की, जिन्होंने कहा … Read more
- मध्य विद्यालय धनपतगंज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गई भावभीनी विदाईकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम प्रखंड के मध्य विद्यालय धनपतगंज के प्रधानाध्यापक सादिर आलम के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन कर उसे भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय … Read more
- नाबालिग लड़की को आरपीएफ ने किया बरामद,परिजनों को किया गया सूचितकिशनगंज/प्रतिनिधि ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत 28 अक्टूबर को असम से ट्रेन से भागी एक नाबालिग लड़की को किशनगंज आरपीएफ की टीम ने सोमवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन ने ट्रेन से … Read more
- किशनगंज:शराब पीने के आरोप में 22 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/ संवाददाता उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात्रि को विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप … Read more
- बाल विवाहों के रोकथाम हेतु अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपीलकिशनगंज/प्रतिनिधि देवोत्थान एकादशी से शुरू होने वाले शादी-विवाह के मौसम के मद्देनजर जिले में बाल विवाह के खिलाफ मुहिम चला रहे गैरसरकारी संगठन जन निर्माण केंद्र ने जिला प्रशासन व जिला … Read more
- किशनगंज में मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन,लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने का संकल्पकिशनगंज/प्रतिनिधि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी विशाल राज के मार्गदर्शन में आज किशनगंज में एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली (Matdata Jaagrukta Rally) … Read more
- विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रेक्षक ने एसपी व थानाध्यक्षों के साथ की बैठक, विभिन्न विषयों पर चर्चाकिशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में कराए जाने को लेकर पुलिस प्रेक्षक दीपक हिलोरी के द्वारा लगातार व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की … Read more
- AIMIM पार्टी प्रत्याशी तौसीफ आलम की तेजस्वी को खुलेआम उंगली और जुबान काटने की धमकी,राजनीति गर्ममुझे चरमपंथी कहना बिहार के 17% मुसलमानों का अपमान :ओवैसी किशनगंज /राजेश दुबे बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज में डेरा डाले हुए है।उनके द्वारा अपने … Read more
- किशनगंज : मर्चेंट कमेटी की बैठक आयोजित,कई मुद्दों पर हुई चर्चाकिशनगंज मर्चेंट कमेटी के विभिन्न पदों के चुनाव की चर्चा हेतु एक आवश्यक बैठक संस्थापक सदस्य अधिवक्ता धर्मचंद बैद की अध्यक्षता में दिलवारगंज रोड स्थित कार्यालय में आहूत की गई । … Read more
- किशनगंज:अंडर-15 शतरंज में आयुष और पलचीन ने मारी बाजीकिशनगंज/प्रतिनिधि जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में तथा इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग से रविवार को खेल भवन, खगड़ा में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं … Read more
- किशनगंज में ट्रेन से गिरकर दो युवकों की हुई मौत,परिजनों में पसरा मातमकिशनगंज / संवाददाता किशनगंज में रूईधासा कस्टम चौक के समीप रेलवे लाइन के पास रविवार को ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई।घटना शहर के रूईधासा के निकट स्थित … Read more
- किशनगंज :युवती के साथ युवक ने किया शारीरिक शोषण,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज /प्रतिनिधि पोठिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बंगाल के ग्वालपोखर निवासी युवक के साथ शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित युवती के बयान पर शनिवार … Read more
- बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसीसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज जिले में दूसरे चरण में आगामी 11 नवंबर को मतदान होगा।जिसे लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा जहां लगातार वाहन … Read more
- किशनगंज:उत्पाद अधीक्षक के घर में घरेलू काम करने वाली महिला पर लगा मोबाइल से रुपए उड़ाने का आरोपकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज के उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने उनके घर में घरेलू कार्य करने वाली महिला पर उनके खाते से रुपए उड़ाने का आरोप लगाया है।घटना को लेकर शनिवार को सदर … Read more
- किशनगंज में अब तक 67 शस्त्रधारकों ने शस्त्रों को करवाया जमाकिशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर लाइसेंस धारी शस्त्रों के जमा करवाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। शनिवार को शस्त्रों को जमा करवाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। जिसमें … Read more
- AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के खिलाफ बहादुरगंज थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि बहादुरगंज विधान सभा सीट से ए आई एम आई एम पार्टी के प्रत्याशी तौसीफ आलम के ऊपर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है ।बहादुरगंज अंचलाधिकारी के लिखित … Read more

























