किशनगंज :टेढ़ागाछ थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,दिए गए निर्देश

SHARE:

दुर्गा पूजा में खलल डालने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा :थानाध्यक्ष तरुणेश

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

रविवार को दुर्गा पूजा और मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बिकाश पदाधिकारी गन्नौर पासवान ने किया।बैठक में मुख्य रुप से थाना अध्यक्ष तरुण कुमार तरुणे एसआई सुरेंद्र कुमार,कुंदन कुमार,धंजीत कुमार उपस्थित थे।पूजा समिति के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान ने कहा कि दुर्गा पूजा का महापर्व इस बार भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मनाई जानी है।






जिसको लेकर कई तरह के दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसमें डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।वही पूजा पंडाल के अंदर किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होना है। जबकि कोविड-19 के गाइडलाइन का ख्याल रखना जरूरी बताया गया है। पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है।उसका भी ध्यान रखना है ।थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों से कहां कि कोई भी पर्व त्योहार खुशियों का माहौल लेकर आता है। इसलिए पर्व की महत्ता और पवित्रता को भंग करने वाले के साथ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। इसलिए तमाम पूजा समिति से अनुरोध किया जाता है कि पूजा पंडाल के अंदर बैच लगाकर अपने सहयोगियों को तैयार कर रखें और इसकी सूची थाना में जरूर उपलब्ध करवाएं।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपने निर्धारित समय पर कलश स्थापना से लेकर विसर्जन करे।दुर्गा पूजा में शराब पीकर हंगामा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी भी सूरत में हुड़दंग मचाने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।शान्ति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर जगह जगह पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। पुलिस सादे लिवास पर भी जगह-जगह पर तैनाती रहेगी।

पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने में पुलिस प्रशासन का हर संभव सहयोग करने की अपील की। मौके पर खलील अहमद, नजामुद्दीन,अकमल समशी,विजय कुमार साह,गौतम गिरी,अबू बकर,दीप लाल साह,निजाम,जयप्रकाश गीरी,सीताराम पासवान,सुरेंद्र,किशन देव,मुस्ताक आलम,जगदीश प्रसाद,अशरफ अली,दीप लाल,साबीर आलम,सहित एव बुद्धिजीवी बैठक में शामिल थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई