प्रखंड में 60 प्रतिशत आबादी लगाया जा चुका है प्रथम डोज का कोविड टीका
किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
शनिवार के दिन जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के दिशा निर्देश पर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में विशेष कोविड वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। बता दे कि जिला पदाधिकारी के द्वारा पूरे प्रखंड क्षेत्र में विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 10300 लोगों को कोविड वेक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था।उसी लक्ष्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से शनिवार को सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पूरे प्रखंड क्षेत्र में 42 जगहों पर शिविर आयोजित कर कोविड वेक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
वहीं दूसरी ओर आशा कर्मियों एवम आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका,सहायिका एवम एलएस के माध्यम से भी गांव गांव जा-जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करते हुए टीकाकरण केंद्र में लाकर कोविड टिका लगवाने का कार्य किया जा रहा है।ताकि प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके एवम एक स्वछ समाज का निर्माण किया जा सके।
कोविड वेक्सीनेशन केंद्रों का जायजा लेने के लिए भी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम,फार्मासिस्ट सन्तोष झा,बीसीएम,एवम बीपीएम ने अलग अलग दौरा कर आमजनो को जागरूक करते हुए कोविड टिका लगवाने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों को लग रहा की कोविड-19 टीका बिल्कुल सुरक्षित है और यह लोगों की प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होता है। इसलिए सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगाना जरूरी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने महाअभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाने के लिये आम प्रखंडवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रखंड के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण माह दिसम्बर तक संपन्न कराना प्रखंड प्रशासन की प्राथमिकताओं में शुमार है।
42 टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन से प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों समेत कुल 42टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन गया । जहां प्रखंड में लक्षित आबादी की लगभग 60 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा चुका है।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान पूरे प्रखंड क्षेत्र में अबतक लगभग 3500(खबर लिखे जाने तक ) डोज से ज्यादा दिए जा चुके हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आगामी दशहरा पर्व एवं पंचायत निर्वाचन 2021 को देखते हुए राज्य भर में ज्यादा से ज्यादा लोगों का सेकंड डोज का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है साथ ही प्रखंड में लोगों को महामारी से सुरक्षा प्रदान करने हेतु ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के साथ टेस्टिंग किया जा रहा है जिससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा।साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों का भी कोविड जाँच सुनिश्चित किया जा रहा है ।समाज को कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं।
उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफलता का महत्व बताया और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, प्रखंड स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- भारत नेपाल बॉडर से सटे फुलकाहा में 50 बोरी तस्करी का यूरिया किया गया जब्त,एक गिरफ्तार अररिया /अरुण कुमार भारत नेपाल सीमा से सेट फुलकाहा थाना क्षेत्र अंचरा घूरना मोड़ के समीप कालाबाजारी व तस्करी के माध्यम से घूरना की तरफ ले जाए जा रहे पिकअप वाहन पर … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार, जनवरी 15, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि द्वितीया -: 27:26:20 बजे तक नक्षत्र पुष्य -: 10:29:17 बजे तक करण तैतिल :- 15:20:20 बजे तक, गर – 27:26:20 तक पक्ष :कृष्ण योग प्रीति -: 25:46:18 तक वार बुधवार सूर्य … Read more
- पुलिस ने एक ट्रक पर लोड करोड़ो रुपए का शराब किया जब्त,दो तस्कर को किया गया गिरफ्तार।पूर्णिया /प्रतिनिधि शराबबंदी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पूर्णिया पुलिस ने एक ट्रक शराब को जप्त किया है । पूर्णिया … Read more
- सीमा सुरक्षा बल के द्वारा लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनीकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिला स्थापना दिवस के मौके पर खगड़ा स्टेडियम में लगाए गए स्टॉल में बीएसएफ के द्वारा भी स्टॉल लगाया।बीएसएफ 63 वी बटालियन के द्वारा हथियार की प्रदर्शनी लगाई गई थी।जिसमें … Read more
- जनता दल यूनाइटेड के द्वारा निकाली गई कर्पूरी रथ यात्रा,हुआ जोरदार स्वागतकिशनगंज/राजकुमार जदयू के बैनर तले जिले के कई जगहों में कर्पूरी रथ यात्रा निकाली गई। इसी दौरान बगलबारी पंचायत अन्तर्गत मस्तान चौक में कर्पुरी रथ का जोरदार स्वागत हुआ।अति पिछड़ा जनसंवाद यात्रा … Read more
- नाकीद फायर चैलेंजर झाला की टीम ने 33 रनों से मैच जीतकर टीपीएल कप पर कब्जा जमायाटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत मोहम्मदी चौक में मंगलवार को झाला धवेली मीडियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नाकिद फायर चैलेंजर झाला क्रिकेट टीम एवं ग्लोबल लेजेंड्स क्रिकेट की … Read more
- मकर संक्रांति पर वनवासी बच्चों के कल्याण हेतु लोगो ने बढ़ चढ़ कर दिया दानसंवाददाता/ किशनगंज वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलका मांझी छात्रावास फरिगोंला किशनगंज के बच्चे के सहायतार्थ एवं उज्जवल भविष्य हेतु मकरसंक्रांति के मौके पर दान प्राप्ति हेतु कल्याण आश्रम से जुड़े अधिकारी और … Read more
- किशनगंज जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ,विकास मेला सहित कई कार्यक्रमों का आयोजनबॉलीवुड कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से बांधा समां सांसद डॉ जावेद आजाद और डीएम विशाल राज सहित अन्य अतिथियों ने समारोह का किया उद्घाटन संवाददाता/किशनगंज मंगलवार को किशनगंज जिला स्थापना दिवस धूमधाम … Read more
- लोजपा (रामविलास)पार्टी कार्यालय में मकर संक्रांति पर दही चूड़ा भोज का हुआ आयोजनकिशनगंज /प्रतिनिधि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यालय में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के साथ दही चुरा गुड तिल खाकर इस पावन अवसर आपसी विश्वास मोहब्बत भाईचारे … Read more
- अररिया में आर्मी का पूर्व जवान 320 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार,भेजा गया जेलअररिया /अरुण कुमार भारत नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी जवानों ने एक पूर्व आर्मी जवान को 320 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।गिरफ्तार जवान … Read more
- श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पहली वर्षगांठ पर दुर्गा मंदिर में हवन पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजनकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ को लेकर आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान … Read more
- आज का पंचांग:मंगलवार, जनवरी 14, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि प्रतिपदा – 27:24:14 बजे तक नक्षत्र पुनर्वसु – 10:18:07 बजे तक करण बालव – 15:37:27 तक, कौलव – 27:24:14 तक पक्ष: कृष्ण योग विश्कुम्भ – 26:58:11 तक वार: मंगलवार सूर्य व … Read more
- शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करने के मामले मे आरोपी पति को पुलिस नें किया गिरफ्तारबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवोत्तर बिरनिया गावं मे शराब के नशे मे धुत्त होकर पत्नी के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करने के आरोप मे एक आरोपी को बहादुरगंज थाना … Read more
- किशनगंज:नाबालिग के अपहरण के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार ,भेजा गया जेलबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत नाबालिग छात्रा का अपहरण मामले में बहादुरगंज पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। मामले में अपहृता के पिता चिकाबाड़ी निवासी रजाबोद्दीन के शिकायत पर … Read more
- फर्जी पुलिस बन वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले सात युवकों को किया गया गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी बरामदकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा चौक में फर्जी पुलिस बन वाहन चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में कोचाधामन थाने की पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है।कार्रवाई … Read more
- मकर संक्रांति पर बाजार में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़किशनगंज/ प्रतिनिधि 14 जनवरी को जिले में मकर संक्रांति का पर्व मनाई जाएगा।मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में तिल , गुड़, चूड़ा आदि की दुकानें सजा चुकी थी। मुख्य बाजार से लेकर … Read more
- किशनगंज:डीएम की अध्यक्षता में मद्यनिषेध एवं एन० कोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित किशनगंज /प्रतिनिधि सोमवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में मद्यनिषेध एवं एन० कोर्ड की समीक्षा बैठक जिला सभागार में हुई। मद्यनिषेध / विधि व्यवस्था समीक्षा बैठक में सभी थाना प्रभारी … Read more
- अररिया : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित,दिए गए जरूरी निर्देशअररिया/बिपुल विश्वास जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागर में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनकेे सतत् अनुश्रवण … Read more
- आज का पंचांग:सोमवार, जनवरी 13, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पूर्णिमा -: 27:59:20 बजे तक नक्षत्र आर्द्रा :- 10:39:08 बजे तक करण विष्टि -: 16:29:03 तक, बव – 27:59:20 तक पक्ष :शुक्ल योग वैधृति -: 28:38:52 तक वार :सोमवार सूर्य व … Read more