दिल्ली :बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के कार्यकर्ताओ को किया संबोधित,कहा बीजेपी के असली ताकत उसके बूथ कार्यकर्ता में है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियों को तेज कर दिया है उसी क्रम में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड भाजपा के “शक्ति केंद्र संयोजकों एवं प्रभारियों” को संबोधित किया और कार्यकर्ताओ को अभी से बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की अपील की । संबोधन की शुरुआत में उन्होंने उत्तराखंड के सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड की धरती से निकलकर जो सपूत देश की रक्षा में लगे हैं, मैं उन सभी सपूतों को नमन करता हूं । श्री नड्डा ने कहा उत्तराखंड में भाजपा की सरकार पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा की असली ताक़त उसके बूथ कार्यकर्ता में है। मेरी राजनीतिक यात्रा भी एक बूथ कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुई है ।






श्री नड्डा ने कहा  कार्यकर्ताओं से निवेदन करना चाहता हूं कि आप सब बूथ को मज़बूत करने के अभियान से जुड़े। बूथ से जुड़े जो कार्य आपको दिए गए हैं उसे आप जल्द से जल्द पूरा करें। आप सब बूथ पर पार्टी की आत्मा बन जाए । श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और उत्तराखंड में श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, श्री तीरथ सिंह रावत और अब श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में विकास की नई गाथा लिखी है।

वहीं इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नमामि गंगा योजना,उज्जवला योजना, उजाला योजना, जन धन खाता, स्वच्छता अभियान,अंत्योदय योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत किए गए कार्यों से भी कार्यकर्ताओ को अवगत करवाया साथ ही कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के लिए शत-प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का काम रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है। यह परियोजना भी 2024 तक पूरी हो जायेगी। इससे पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में काफी लाभ होगा।

श्री नड्डा ने कहा आयुष्मान भारत से अब तक करीब 2 करोड़ 19 लाख लोग लाभ उठा चुके हैं।उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने आयुष्मान भारत के साथ-साथ राज्य में अटल आयुष्मान योजना भी शुरू की। इससे अब उत्तराखंड के हर परिवार को 5 लाख रुपये सालाना का फ्री हेल्थ कवरेज मिल रहा है।

वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बताए कि 10 वर्ष की UPA सरकार में उन्होंने किसानों की भलाई पर कितनी धनराशि खर्च की? उन्होंने 10 साल में एक बार किसानों के कर्ज माफ करने की बात की और केवल कुछ ही किसानों के 53,000 करोड़ रुपये के कर्ज माफ हुए। उसमें भी घोटाले की खबरें आई।

उन्होंने कहा उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ Zero Tolerance की नीति अपनाई है। सरकारी कार्यालयों की कार्य संस्कृति में सुधार आया है। अब Productivity पहले से अधिक हुई है। महज एक रुपये में ‘हर घर नल में जल’ पहुंचाया जा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






दिल्ली :बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के कार्यकर्ताओ को किया संबोधित,कहा बीजेपी के असली ताकत उसके बूथ कार्यकर्ता में है