नवादा :जोरावर डी गांव में दो उम्मीदवारों और समर्थकों के बीच आपसी झड़प, हिरासत में लिए गए दो लोग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में जारी है दूसरे चरण का मतदान ।

राज्य में बनाए गए है 9686 मतदान केंद्र

70 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

नवादा / रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिले के कौआ कोल प्रखंड में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव हेतु मतदान जारी है । सुबह से ही बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष मतदाता अपने घरों से निकल कर मतदान करने में जुटे हुए है।

इस बीच प्रखंड का जोरावर डी गईं के बूथ संख्या 129 एवं 130,131 में दो मुखिया उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों के बीच झड़प हो गई ।

विवाद को हिंसक रूप में लेने से पहले ही पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा दिया एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो और लोग निर्भीक होकर मतदान कर सके।

नवादा :जोरावर डी गांव में दो उम्मीदवारों और समर्थकों के बीच आपसी झड़प, हिरासत में लिए गए दो लोग