Search
Close this search box.

 पंजाब :इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पहला बयान किया जारी ,कहा हक़-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा ..देखे वीडियो संदेश 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू नवजोत सिंह ने आज इसकी वजह बताते हुए वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने DGP, AG की नियुक्ति पर बड़े सवाल उठाते हुए कहा कि दोषियों की नियुक्ति कैसे की जा सकती है।


उनका कहना है कि उन्होंने अपना राजनीतिक सफर सच के लिए जिया है और नैतिकता से कभी समझौता नहीं करेंगे। इस्तीफा देने की बात को लेकर उनका कहना था कि सच के आगे पद की कोई कीमत नहीं होती। वह हमेशा ही पंजाब की प्रगति और लोगों की भलाई का सपना देखते आ रहे है। इस सपने को पूरा करने के लिए वह हर लड़ाई लड़ेंगे।

सिद्धू द्वारा जारी वीडियो संदेश

बता दे कि सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी के वरीय नेतृत्व द्वारा अभी तक उन्हें मनाने की कोई कोशिश नहीं की गई है बताया जा रहा है कि आलाकमान सिद्धू के इस्तीफे से नाराज है ,हालांकि अभी तक सिद्धू का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है और सिद्धू ने भी अपने ट्विटर हैंडल के बायोडाटा से अध्यक्ष पद को नहीं हटाया है ।वहीं सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है और कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस के कई वरीय नेताओ ने आलाकमान पर भी सवाल उठना शुरू कर दिया है ।मनीष तिवारी ,संदीप दीक्षित जैसे नेताओ ने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर दिया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






 पंजाब :इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पहला बयान किया जारी ,कहा हक़-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा ..देखे वीडियो संदेश 

× How can I help you?