किशनगंज :कोचिंग जा रही लड़की से छेड़खानी मामले में परिजनों से मिले पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल , एसपी से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की

SHARE:

किशनगंज /पोठिया/इरफान


पोठिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के मिर्जापुर गाँव मे बीते 7 सितंबर को कोचिंग जा रही लड़कियों के साथ छेड़खानी को लेकर ठाकुरंगज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल(धानुका) ने किशनगंज एसपी कुमार आशीष से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।बताते चलें कि 7 सितबर 2021 को मिर्जापुर गाँव के बेल सिंह द्वारा पोठिया थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए आरोप लगाया गया था की मेरी 15 वर्षीय पुत्री व 16 वर्षीय भतीजी को माखनपोखर गाँव के मतिउर रहमान(22) पिता मो0 महबुल व अज्ञात 5 युवाओं द्वारा कोचिंग पढ़ने जाने के क्रम में बीच सड़क पर छेड़खानी व अगवा करने की धमकी दी गयी है।






लिखित आवेदन प्राप्त होते ही पोठिया थाना की पुलिस ने कांड संख्या 186/21 दर्ज करते हुए नामजद आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने लगी।वहीं पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे ठाकुरंगज के पूर्व विधायक ने किशनगंज एसपी का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा कि पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत में इस तरह की घटना को मनचलों द्वारा लगातार अंजाम दिया जा रहा है,गाँव के लोग अब अपने बच्चियों को पढ़ने के लिए कोचिंग या विद्यालय भेजने में भी डरतें हैं।

उन्होंने कहा कि गाँव की स्थिति वर्तमान समय मे ऐसी हो गयी है,की ग्रामीण अब बच्चियों को घर से निकलने तक नही देतें,पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने एसपी कुमार आशीष से आग्रह किया है कि,जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपी को सजा दिलवाएं।वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पोठिया थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के गिरफ्तारी के संदिग्घ स्थानों पर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है,आरोपी बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई