किशनगंज :गंधर्वडांगा थानाक्षेत्र में आभूषण व्यवसायी लूटकांड मामलें में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट के सामान के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एसडीपीओ के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार,एक की तलाश जारी।

किशनगंज /रणविजय

इस वक्त की बड़ी खबर है कि किशनगंज जिले के गंधर्वडांगा थानाक्षेत्र अंतर्गत ताराबाड़ी कांटा सड़क मार्ग में आभूषण व्यवसायी से तीन दिनों पूर्व हुए रोड छिनतई के मामलें में पुलिस ने कांड में शामिल तीन में से दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उक्त दोनों अपराधियों के पास से लुटे हुए आभूषण को भी बरामद किया हैं।दोनों ही अपराधी को बहादुरगंज थानाक्षेत्र के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि एसपी कुमार आशीष के दिशा निर्देश पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के अगुवाई में क्रमशः बहादुरगंज,कोचाधामन,दिघलबैंक, गर्भनडांगा और पौआखाली पुलिस की टीम ने बुधवार के दिन बाईक में सवार होकर सादे लिबास में अपराधियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है।जानकारी मिल रही है कि अपराधियों ने उक्त आभूषण व्यवसायी की पहले रैकी की,फिर इस दौरान पौआखाली डाकबंगला चौक में उन्होंने एक होटल में खाना भी खाया था,जिसके बाद घटना को अंजाम दिया था ।

बता दे कि आभूषण व्यवसायी जो पौआखाली थानाक्षेत्र के डुमरिया हाट स्थित अपनी आभूषण रिपेयरिंग की दुकान बंद कर सांय करीब चार से साढ़े चार बजे घर के लिए निकला था।तभी घात लगाए अपराधी उनके पीछे पीछे अपनी बाईक पर सवार होकर निकल पड़े और ताराबाड़ी कांटा सड़क मार्ग पर कब्रिस्तान के समीप एक सुनसान जगह पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।बताते चलें कि पीड़ित व्यवसायी का का नाम जलेश्वर प्रसाद कर्मकार है जो चमनबाग कांटा गांव का निवासी है जिन्हें अपराधियों ने जाते जाते पैर में गोली भी मारी थी और जिनका ईलाज एमजीएम अस्पताल किशनगंज में चल रहा था।घटना के बाद सूचना प्राप्त होते ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी घटना वाले दिन तुरन्त मौके पर पहुंचकर कई थानों की पुलिस टीम के साथ मामलें की छानबीन में जुट गए थें।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :गंधर्वडांगा थानाक्षेत्र में आभूषण व्यवसायी लूटकांड मामलें में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट के सामान के साथ दो अपराधी गिरफ्तार