गुरुद्वारा नानकशाही संगत रजौली में हर्सोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा गुरु पर्व

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद एवं सनोज कुमार संगम

गुरुद्वारा नानकशाही संगत रजौली में श्री गुरुनानक देव जी एवं बाबा श्रीचंद जी महाराज का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुपर्व मनाया जाएगा ।प्रबंधक कमेटी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के अंतर्गत संचालित गुरुद्वारा नानक शाही संगत रजौली में श्री गुरुनानक देव जी महाराज एवं बाबा श्री चंद जी गुरुनानक देव जी के बड़े पुत्र की जयंती गुरुपर्व मेला हर वर्ष मनाने की प्रथा वर्षों से चली आ रही है।

इस शुभअवसर पर नवादा जिला अंतर्गत रजौली प्रखंड के महसई गुरुपर्व मेला का भी आयोजन किया जाता है ।गुरुपर्व में गुरुग्रंथ साहेब जी का सुबह शाम गुरुवाणी होने के बाद कड़ाह प्रसाद का वितरण भव्य रूप से क्या जाता है ।इस गुरुपर्व मेला समारोह में महिला पुरुष सभी धर्मप्रेमी व सिख श्रद्धालु साधसंगत जी हजारों हजार की संख्या में भाग लेते हैं ।

रजौली संगत में प्रबंधक कमेटी ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहेब से निवेदन किया है कि इस वर्ष भी गुरुपर्व समारोह के शुभ अवसर पर रानीजस्था प्रचारक, कथावाचक ,नगरभ्रमण इत्यादि के साथ-साथ भव्य लंगर की व्यवस्था की जाए । इस मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






गुरुद्वारा नानकशाही संगत रजौली में हर्सोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा गुरु पर्व