किशनगंज :बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले को मिले फांसी की सजा -विधायक अंजार नईमी

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय महिला के साथ बीते दिनों हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर आज बहादुरगंज से aimim विधायक अंजार नईमी ने पत्रकार वार्ता कर दोषी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। उन्होने कहा की आरोपी युवक के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चला कर फांसी कि सजा दी जानी चाहिए।

ताकि आगे से ऐसी घटना करने से पहले लोग सौ बार सोचे ।विधायक ने कहा की दादी की उम्र की महिला के साथ इस तरह का कुकृत करना कहीं से अक्षम्य नहीं है। मालूम हो की चार दिन पहले कोचाधामन में 70 साल की महिला के साथ 15 साल के युवक ने बलात्कार करने के बाद हत्या करने की कोशिश की थी ।

पीड़ित महिला का इलाज अभी भी चल रहा है ।गौरतलब हो की पुलिस ने आरोपी युवक को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था । एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान भी करवाया गया है । पत्रकार वार्ता में AIMIM के जिला अध्यक्ष इशहाक आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

सबसे ज्यादा पड़ गई