नवादा :जिला पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण ,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा पंचायत आम निर्वाचन 2021 मतगणना को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए आज के एल एस कॉलेज नवादा पहुंचे । यहां कॉलेज नवादा में सभी प्रखंडों का मतगणना एवं वर्ज गृह का निर्माण किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी आज कॉलेज के सभी हॉल में जाकर व्रज गृह और मतगणना कक्ष की तैयारियों का जायजा लिया ।

सभी प्रखंडों में मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीन को सुरक्षित व्रज गृह में रखने के लिए उपस्थित कार्यपालक अभियंता भवन को कई आवश्यक निर्देश दिए। कार्यपालक अभियंता भवन के द्वारा व्रज गृह और मतगणना कक्ष कि तैयारी तेजी से की जा रही है। मतगणना कक्ष में टेबल ,एजेंट के प्रवेश द्वार ,ईवीएम मशीन को मतगणना कक्ष तक लाने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आज प्रत्येक हॉल में जाकर व्रज गृह और मतगणना कक्ष का माइक्रो निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मतगणना कक्ष को बेहतर ढंग से निर्माण करने के लिए उपस्थित कार्यपालक अभियंता भवन को कई निर्देश दिया गया । कॉलेज के प्रथम तल पर ईवीएम मशीन का व्रज गृह का निर्माण किया जा रहा है।

जिसको चारों तरफ से सील किया गया है जहां पर परिगा भी पैर नहीं मार सकेगा। सभी ईवीएम को सुरक्षित लाने एवं सुव्यवस्थित ढंग से रखने के लिए जिलाधिकारी ने कई आवश्यक निर्देश दिए। व्रज गृह और मतगणना कक्ष के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। पंचायत आम निर्वाचन 2021 कुल 6 पदों के लिए निर्वाचन होना है जिसको अलग-अलग मतगणना कक्ष एवं व्रज गृह का निर्माण किया जा रहा है।आज निरीक्षण के समय डॉक्टर कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

नवादा :जिला पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण ,दिए जरूरी निर्देश