स्कूल की छत से गिरी छात्रा ,इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोना की सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत छत से गिरने की वजह से हो गई। मृतक छात्रा की पहचान रिया कुमारी के रूप में हुई है ।मालूम हो की छत से गिरने के बाद उसे गंभीर चोट लगी जिससे उसकी हालत गंभीर होने के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।

डोना गांव निवासी मुकेश मिस्त्री के बेटी रिया कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुना में सातवीं क्लास की छात्रा अन्य सहेलियों के साथ खेलने के लिए स्कूल के छत पर गई जहा खेलते खेलते उसे चक्कर आने लगा ।साथी छात्राओं ने बताया की रिया ने स्कूल के छत का रेलिंग पकड़ लिया इसी दौरान वो नीचे गिर गई ।आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन दुर्भाग्य से उसे बचाया नहीं जा सका। रिया की मौत के बाद विद्यालय एवं परिवार में कोहराम मच गया है सभी लोग गमगीन है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

स्कूल की छत से गिरी छात्रा ,इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई मौत