वन विभाग और रजौली थाना के संयुक्त कार्रवाई में अवैध अभ्रक खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को किया गया जप्त

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ सनोज कुमार संगम

रजौली थाना क्षेत्र के चठकरी के फागुनी माइंस में अवैध खनन की पर वन विभाग और रजौली थाना के संयुक्त कार्रवाई में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को जप्त किया गया है ।मौके से कारोबारी फरार होने में सफल रहा ,आपको बताते चलें कि वन क्षेत्र पदाधिकारी डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने बताया गुप्त सूचना मिला था कि चकरी स्थित अग्नि में अवैध अभ्रक का खनन किया जा रहा है।

इसी को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में वन विभाग और रजौली थाना के संयुक्त कार्रवाई में फागुनी माइंस में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को जप्त किया गया है साथ ही 1 बोरा अभ्रक भी बरामद किया गया है।हालाकि कारोबारी भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि कारोबारी का नाम पता लगाया जा रहा है नाम पता लगते ही उन लोगों के विरुद्ध रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इस अभियान में रजौली पश्चिमी रजौली पूर्वी के वनपाल केयरटेकर के साथ-साथ दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

सबसे ज्यादा पड़ गई