Biharnews:साइबर अपराधी के ठिकाने पर छापा ₹10 लाख नगद और दो लग्जरी वाहन जप्त, दो कारतूस भी बरामद

SHARE:

नवादा/ रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

नवादा जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने अकौना डीह गांव में चंदन कुमार के घर पर छापेमारी की। साइबर अपराधी होने और घर में हथियार होने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापा मारा इस दौरान कमरे में एक अलमीरा से 10 लाख18 हजार300 नगद बरामद किया गया। इसके अलावा 14 एटीएम कार्ड 7 मोबाइल 5 पासबुक चेक बरामद किए गए।

पुलिस के मुताबिक एक स्कॉर्पियो एक स्विफ्ट डिजायर वाहन भी जप्त किया गया है साथ ही सोने के गहने भी मिले हैं।वहीं दो जिंदा कारतूस की बरामद भी हुई जिसमें एक 315 एक इंसास की गोली बताई जा रही है । हालांकि आरोपी पुलिस पकड़ में नहीं आ सका,उसकी पत्नी विनीता कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।पत्नी से पूछताछ के आधार पर पति की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

सबसे ज्यादा पड़ गई