नवादा/ रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
आयुक्त मगध प्रमंडल मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष, भय मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मगध प्रमंडल के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करते हुए, प्रमंडल के अंतर्गत सभी जिलों की पंचायत चुनाव संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
इसके अंतर्गत विधि व्यवस्था ,मतदान मतगणना, ब्रज गृह का निर्माण ,मतदान कर्मियों का चयन की तैयारी, मतपेटी का और मतपत्रों की छपाई , आदर्श आचार संहिता का अनुपालन , कलस्टर का निर्माण निरोधात्मक कार्रवाई, इंटर डिस्टिक एवं इंटर स्टेट बॉर्डर सीलिंग , कोविड-19 टोकोल का अनुपालन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आयुक्त महोदय के द्वारा सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
यशपाल मीणा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा ने बताया कि जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2684 है। जिले में पंचायत आम निर्वाचन 10 चरणों में संपन्न होगा। छठा ,सातवां आठवां और नवम आचरण में दो-दो प्रखंड को शामिल किया गया है ।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ ,निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।प्रथम चरण में गोविंदपुर प्रखंड का निर्वाचन होना है जिसका 2 सितंबर से 8 सितंबर तक नामांकन की तिथि निर्धारित है ।द्वितीय चरण में कौआ कोल प्रखंड का मतदान प्रक्रिया संपन्न किया जाएगा जिसके लिए 6 सितंबर को प्रपत्र पांच में अधिसूचना जारी कर दी गई । इसके लिए नामांकन की तिथि 7 सितंबर से 13 सितंबर निर्धारित है।वहीं
सभी चेकपोस्ट पर 24 घंटे निगरानी का निर्देश दिया गया है ।