नवादा :जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत अंकरी पांडेबिगहा पंचायत के ग्रामीण खुद ही नहर की सफाई में जुटे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत अंकरी पांडेबिगहा पंचायत के ग्रामीण खुद ही नहर की सफाई में जुटे गए हैं ।सरकारी उदासीनता के बाद ग्रामीणों ने खुद ही पैन की सफाई का बीड़ा उठा लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रत्येक घर से 20 रु कठे के रूप में  चंदा किया गया ।उसी राशि से हमलोग का पैन ग्राम कोपीन से लेकर राजेन्द्र स्मारक उच्च विधालय मेढकुरी  करीब 2 किलो मीटर तक सफाई करवा रहे है। बतादे के इस पैन से करीब 400 सौ एकड़ जमीन को पटवन होता हैं।

किसानों का कहना है कि हमलोग सात वर्षो से इसी तरह  ग्रामीण फंड से पैन की कटाई एवं  सफाई करवा रहे  है। जिसका खर्च इस वर्ष अभी तक करीब एक लाख चौदह हज़ार रु हो चुका है।किसानों ने बताया पैन की कटाई व सफाई की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दे दिया है और हमलोग मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना अपने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री जी के पास भी पहुचाना चाहते हैं ताकि कोई राहत मिल सके।मौके पर जानकी प्रसाद ,विनोद प्रसाद ,अशोक प्रसाद,चंदिरक प्रसाद, ,छोटेलाल प्रसाद,दिनेश प्रसाद,समन यादव,कृष्ण प्रसाद,सुधीर प्रसाद,संजय पासवान ,राम प्रसाद,जयराम पासवान,भोला पासवान,राजू यादव आदि मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

नवादा :जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत अंकरी पांडेबिगहा पंचायत के ग्रामीण खुद ही नहर की सफाई में जुटे