पूर्णिया : 12 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे नगर निगम के कर्मी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि 


 12 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज से हड़ताल पर चले गए है। मालूम हो की पूर्णिया नगर निगम के करीब 500 कर्मी आज से अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल पर चले गये। बता दे की आज सुबह से ही सभी कामगारों ने नगर निगम के मुख्य द्वार को बंद कर दिया और हड़ताल पर बैठ गए।


हड़ताल में शामिल कर्मियो ने बताया की नगर निगम में वर्षों से काम कर रहे स्वीपर और सफाईकर्मी से आज मैट्रिक का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। जो अभी कोई भी स्वीपर और सफाईकर्मी नहीं दे सकते है । सफाई कर्मियों ने कहा  कि कोरोना से मरने वाले के परिवार को अभी तक अनुग्रह अनुदान राशि नही दी गई है।उनकी मांग है अनुकम्पा के आधार पर अविलंब नौकरी निकाय स्तर पर की जाय।

दैनिक कर्मियों को जब तक नियमित नही किया जाता,तब तक समान काम समान वेतन अथवा 18 हजार या 21 हजार मासिक वेतन दिया जाय। काम के दौरान मृत्यु होने पर 10 लाख का मुआवजा दिया जाय।हड़ताल में शामिल कर्मियो ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और कहा की जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पूर्णिया : 12 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे नगर निगम के कर्मी