नवादा :उर्वरक नहीं मिलने से नाराज हजारों किसानों ने समाहरणालय के निकट किया सड़क जाम

SHARE:

नवादा से रामजी प्रसाद के साथ कुमार रिंकू

उर्वरक नहीं मिलने की वजह से आज किसानों का धैर्य जवाब दे गया और हजारों की संख्या में है किसानों ने समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन कर सड़क को जाम कर दिया है किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें उर्वरक नहीं प्राप्त होता तब तक इसी तरह सड़क पर बैठे रहेंगे ।मालूम हो की जैसे-जैसे धान की फसल तैयार होते जा रही है वैसे वैसे यूरिया खाद के आवश्यकता बढ़ती जा रही है। मांग के अनुरूप उर्वरक के नहीं आने से किसानों की बेचैनीबढ़ती जा रही है इस वर्ष धान की फसल और वर्षों के मुकाबले काफी अच्छी है यद्यपि 15 दिनों से बारिश नहीं होने से कुछ जगहों पर फसल सूख गए हैं ,दरार भी दिखाई देने लगे है तो तो एक किसान खेत में यूरिया उर्वरक का छिड़काव करना जरूरी समझते हैं ।

क्योंकि किसी ने किसी प्रकार से सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करने का आसरा लगाए हुए ।बता दे कि गांव में सभी छोटे बड़े तालाब आहार पोखर नाहर भरे हुए हैं पानी से पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक बोरी खाद के लिए किसान मारे मारे फिर रहे हैं। सुबह से शाम तक लाइन लगाने के बावजूद एक बोरी खाद उपलब्ध नहीं हो पाती जब किसानों का आरजे टूट गया तब अंतिम कदम उठाने पर मजबूर हुए हजारों किसान सड़क पर उतर कर आज समाहरणालय से लेकर प्रजातंत्र चौक तक सड़क पर बैठकर सरकार और जिलाधिकारी के विरोध में नारे लगा रहे हैं ।

किसानों का आरोप है कि खुले बाजार में कालाबाजारी में उपलब्ध है निर्धारित लेकर दुकानदार चोरी-छिपे यूरिया खाद की बिक्री कर रहे हैं गरीब किसानों के पास इतने पैसे नहीं है कि वह अधिक कीमत देकर उर्वरक खरीदें आज उनका धैर्य छूट गया और वो हजारों की संख्या में नवादा समाहरणालय के निकट सड़क पर बैठकर धरना दे रहे इसके चलते रवादा जमुई पटना रांची मार्ग पर वाहनों का यात्रा बंद हो गया है सैकड़ों की संख्या में वाहन सड़कों पर पड़े हैं । जाम को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस किसानों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और किसानों को आश्वासन दिया है कि 2 दिन के अंदर सभी किसानों को उर्वरक उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके बाद जाम हटाया गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

सबसे ज्यादा पड़ गई