Biharnews:जन अधिकार पार्टी ने किया संगठन विस्तार, कई लोगों को दी गई संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ सनोज कुमार संगम की रिपोर्ट

नवादा जिला में जन अधिकार पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार किया है ।पार्टी के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सेठ ने नवादा जिला कमिटी के विस्तार करते हुए 4 लोगों को पदभार देकर पार्टी की मजबूती के लिए सार्थक पहल करने का अनुरोध किया।


जिलाध्यक्ष चंदन ने निशांत कुमार पांडेय व विद्यासागर यादव को जिला उपाध्यक्ष, संतोष कुमार उर्फ राजेश कुमार को जिला महासचिव व जितेंद्र यादव को जिला सचिव के रुप में मनोनीत किया। मनोनीत करने के बाद सभी 4 पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही संगठन के प्रति आस्था जताते हुए पार्टी की मजबूती के लिए बेहतर ढंग से काम करने का अनुरोध किया।

साथ ही सभी पदाधिकारियों से कहा कि उनलोगों के पार्टी से जुड़ने के बाद पार्टी को मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में पार्टी के कार्यकर्ता आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता निभाएंगे।


मौके पर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, जिला सचिव गोपाल यादव, प्रखंड अध्यक्ष संजय गुप्ता, पप्पू, सुमंत सिन्हा आदि उपस्थित थे।


पार्टी के झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार ने नवादा जिला कमिटी में शामिल हुए नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही पार्टी हित में बेहतर ढंग से काम करने के प्रति आस्था प्रकट की।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






Biharnews:जन अधिकार पार्टी ने किया संगठन विस्तार, कई लोगों को दी गई संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी