पंचायत चुनाव :डीएम ने दूसरे चरण मे कौआकोल में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी का लिया जायजा, दिए जरूरी दिशा निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा / रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

यशपाल मीणा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी नवादा ने कौआकोल प्रखंड का निरीक्षण कर पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 को निष्ठा और ईमानदारी के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

निष्पक्ष रहें और निष्पक्ष दिखाई भी दें। बिना भेदभाव के पंचायत आम निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए। पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी , बिना भेदभाव के और भय रहित वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए ।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने अब तक की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 208 है। जिसमें 13 सहायक मतदान केंद्र है । प्रखंड को 24 सेक्टर में बांटा गया है और 02 जोनल और एक सुपर जोनल में बांटकर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया पर सतत निगरानी करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना करें। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन का कमिश्निंग प्रखंड से किया जाना है और पोलिंग पार्टी का भी डिस्पैच प्रखंड से होगा । इसके लिए ससमय सभी प्रकार की तैयारियों को पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने नॉमिनेशन में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए ।उन्होंने अंजली कुमारी अंचल अधिकारी कौआकोल को निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करें ।सभी मतदान केंद्रों पर निगरानी क प्राथमिकी दर्ज करना






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

पंचायत चुनाव :डीएम ने दूसरे चरण मे कौआकोल में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी का लिया जायजा, दिए जरूरी दिशा निर्देश