किशनगंज :झुनकी मुशहरा पंचायत के वार्ड नंबर 06 में अचानक आग लगने से तीन मवेशी सहित दो घर जलकर राख

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुनकी मुशहरा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 06 में दिन सोमवार को सुबह में अचानक आग लगने से तीन मवेशी सहित दो घर जलकर राख हो गया।आग लगने से हजारों रुपयों का हुआ नुकसान, ग्रामीणों को आग लगने का पता चलते हीं आनन-फानन में ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

आग लगने के कारणों पता नहीं चला है। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर अंचलाधिकारी अजय कुमार चौधरी व राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। और दो घर जलने की पुष्टि की है। जिसमें सईदूर रहमान का घर भी जलकर राख हो गया।सीओ ने पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की बात कही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई