किशनगंज : बीडीओ गनौर पासवान ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांग प्रभारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन कमर कस चुकी है, उसी क्रम में आज टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। मालूम हो कि इससे पहले आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी आरओ एवं एआरओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया था।बीडीओ श्री गनौर पासवान द्वारा बताया गया की बैठक में पंचायत चुनाव 2021 की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नामांकन की ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसी भी अभ्यार्थी को परेशानी ना हो। बज्रगृह से लेकर वोटों की गिनती तक हर तरह की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी गनौर पासवान ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांग प्रभारियों के साथ सोमवार को सभाभवन में समीक्षा बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि आदर्श आचार्य संहिता लागू होने के बाद किसी भी पद के संभावित प्रत्याशी का बैनर-पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर नहीं लगा रहना चाहिए, और कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए प्रखंड कार्यालय के आसपास भीड़- भाड़ नहीं होना चाहिए इसको लेकर बैरीगेटिंग कराने का निर्देश दिया।

निर्वाची पदाधिकारी के तरफ से सभी एआरओ को चुनाव से संबंधी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी कोषांगों पर एक-एक एआरओ की प्रतिनियुक्त की है। जो कोषांग कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देगें, चुनाव पूर्व तैयारी को लेकर सारी आवश्यक तैयारियों को पूरा करें।

साथ हीं साथ आदर्श आचार्य संहिता का पालन कराएं। आचार्य संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। जैसे महत्वपूर्ण दिशा निर्देश निर्वाची पदाधिकारी के तरफ से बैठक में दिया गया। इस मौके पर एआरओ मोहम्मद साजिद अली, श्रीमती शीला कुमारी, उदय शंकर, संजीव कुमार, अमित कुमार, आकाशदीप मौर्य उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : बीडीओ गनौर पासवान ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांग प्रभारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की