Covid अपडेट ! बिहार में 6183 हुई संक्रमितों की संख्या ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

बिहार में कोरो ना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6183 हो चुकी है । शनिवार को स्वास्थ विभाग द्वारा पहले आक़डे के मुताबिक आज राज्य के अलग अलग जिलों में कुल 87 मरीज मिले है ।वहीं बिहार में अभी तक बीमारी से 35 लोगो की मौत हो चुकी है ।वहीं 3086 लोग अभी तक ठीक हो चुके है ।

Covid अपडेट ! बिहार में 6183 हुई संक्रमितों की संख्या ।