देश /डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में ई-रुपी (e-RUPI) की शुरुआत की.मालूम हो की इसका उद्देश्य कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देना है. ई-रुपी को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है।इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश, डिजिटल गवर्नेंस को एक नया आयाम दे रहा है.ई-रुपी वाउचर, देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को, डीबीटी को और प्रभावी बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार ही नहीं, अगर कोई सामान्य संस्था या संगठन किसी के इलाज में, किसी की पढ़ाई में या दूसरे काम के लिए कोई मदद करना चाहता है तो, वो कैश के बजाय ई-रुपी दे पाएगा. इससे सुनिश्चित होगा कि उसके द्वारा दिया गया धन, उसी काम में लगा है, जिसके लिए वो राशि दी गई है.
पीएम ने कहा कि ई-रुपी एक तरह से पर्सन के साथ-साथ परपस स्पेसिफिक भी है.जिस मकसद से कोई मदद या कोई बेनिफिट दिया जा रहा है, वो उसी के लिए प्रयोग होगा, ये ई-रुपी सुनिश्चित करने वाला है.पीएम ने कहा कि पहले हमारे देश में कुछ लोग कहते थे कि तकनीक तो केवल अमीरों की चीज है, भारत तो गरीब देश है, इसलिए भारत के लिए टेक्नोलॉजी का क्या काम है. जब हमारी सरकार टेक्नोलॉजी को मिशन बनाने की बात करती थी तो बहुत से राजनेता, कुछ खास किस्म के एक्सपर्ट्स उस पर सवाल खड़ा करते थे. लेकिन आज देश ने उन लोगों की सोच को नकारा भी है, और गलत भी साबित किया है. आज देश की सोच अलग और नई है. आज हम टेक्नोलॉजी को गरीबों की मदद के, उनकी प्रगति के एक टूल के रूप में देख रहे हैं।
पीएम ने कहा भारत आज दुनिया को दिखा रहा है कि टेक्नोलॉजी को adopt करने में, उससे जुड़ने में वो किसी से भी पीछे नहीं हैं।Innovations की बात हो, service डिलीवरी में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो, भारत दुनिया के बड़े देशों के साथ मिलकर ग्लोबल लीडरशिप देने की क्षमता रखता है।पीएम ने कहा मुझे विश्वास है कि e-RUPI वाउचर भी सफलता के नए अध्याय लिखेगा।इसमें हमारे बैंकों और पेमेंट गेटवे की बहुत बड़ी भूमिका है।हमारे सैंकड़ों प्राइवेट अस्पतालों, कॉर्पोरेट्स, उद्योग जगत, NGOs और दूसरे संस्थानों ने भी इसको लेकर बहुत रुचि दिखाई है।वहीं इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र इस मौके पर किया ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज जिले में जीविका दीदियों द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियानकहीं रंगोली तो कहीं नारों की गूंज, जीविका दीदियाँ मतदाताओं को कर रहीं जागरूक जीविका दीदियाँ, लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में अपनी सकारात्मक भागेदारी सुनिश्चित कर रही हैं. अपनी प्रेरणादायी रचनात्मक कार्यक्रम से, … Read more
- सेवा और एकता का संदेश: पुलिस स्मृति दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,उत्साहित होकर रक्तवीरो ने किया रक्तदानकिशनगंज /प्रतिनिधि रक्तदान केवल किसी जरूरतमंद को खून देना नहीं है, बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। रक्त की एक यूनिट किसी की जिंदगी बचा सकती है, … Read more
- किशनगंज : पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 77.370 किलो गांजा जैसा मादक पदार्थ के साथ 3 तस्कर गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं सुरक्षा/विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक किशनगंज के अनुश्रवण में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया … Read more
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को लेकर अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजाअररिया /बिपुल विश्वास प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर आज जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अररिया अंजनी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से संभावित कार्यक्रम … Read more
- मौसम खराब के कारण रहमतपाड़ा नहीं पहुंचे असदुद्दीन,मीम के नेताओं ने किया सभा को संबोधित।कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम मौसम खराब रहने के एआईएमआईएम सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी कोचाधामन प्रखंड के रहमतपाड़ा नहीं पहुंच पाए। बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करना था। इसके गैरहाजिरी में … Read more
- भाजपा के द्वारा आयोजित जनसभा में गरजे सांसद प्रदीप सिंह,कहा राहुल गांधी के संस्कार में है गाली देनाअररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट अररिया के सिकटी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी के संस्कार में हीं गाली … Read more
- मोंथा के असर से बदला ठाकुरगंज का मौसम, झमाझम बारिश से ठंड ने दी दस्तकजिले में रुक रुक कर दिन भर होती रही बारिश ठाकुरगंज/प्रतिनिधि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मोंथा के असर सेठाकुरगंज क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल … Read more
- किशनगंज:कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए आए व्यक्ति से कुछ लोगों ने किया दुर्व्यवहारकिशनगंज/प्रतिनिधि न्यायालय में आत्मसर्मपण के लिए आए एक व्यक्ति से कुछ लोगों के द्वारा दुर्व्यवहार मामले में बुधवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पिपरिथान कुर्लीकोट के रहने वाले मोहम्मद जाहिद … Read more
- अवैध लॉटरी के साथ एक को किया गया गिरफ्तारपुलिस ने सदर थाना क्षेत्र से 1195 पिस लॉटरी टिकट किया बरामद किशनगंज /प्रतिनिधि अवैध लॉटरी रखे जाने व बेचे जाने की सूचना पर किशनगंज पुलिस के द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है।सदर थाना … Read more
- किशनगंज:पुलिस द्वारा बैंकों के सुरक्षा की जांच की गई,संदिग्धों पर नजरकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों,व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।जानकारी के अनुसार किशनगंज … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने का खेला दाव,कहा जब तक हमारा मुख्यमंत्री नहीं बनता चुप नहीं बैठेंगेराहुल गांधी और तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए बताया निकम्मा जनसभा को संबोधित करते हुए नारे तकबीर का लगवाया धार्मिक नारा तीन तलाक,वक्फ कानून,सामान नागरिक संहिता,घुसपैठ को लेकर नितीश मोदी पर भड़के किशनगंज … Read more
- राहुल गांधी के बयान पर बवाल,अमित शाह ने कहा बिहार चुनाव में उठाना पड़ेगा राहुल को इसका खामियाजा,राहुल ने वाट्सअप चैनल से हटाया अपना पोस्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है।राहुल गांधी के बयान के बाद NDA के तमाम नेताओं ने राहुल गांधी के बयान … Read more
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल छपरा में जनसभा को करेंगे संबोधितप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को छपरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।मालूम हो कि 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का मतदान होगा जिसे लेकर तमाम दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 28 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात्रि को विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा … Read more
- किशनगंज जिले में चलाया गया वाहन जांच अभियान,वाहनों की हुई जांचकिशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर मंगलवार की रात्रि को और बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार जिले के … Read more
- किशनगंज:शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात्रि को सिंघिया से शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया व्यक्ति शिव लाल मरांडी बंगाल के चोपड़ा थाना क्षेत्र का … Read more
- बहादुरगंज में पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्चनिसार अहमद/ बहादुरगंज किशनगंज जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा।चुनाव को लेकर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस एवं सुरक्षा बलों के द्वारा … Read more
- बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान उपयोग में किये जान वाले ई०वी०एम० का हुआ द्वितीय रैंडमाइजेशनसंवाददाता : प्रतिनिधि ई०वी०एम० का ‘द्वितीय रैडमाइजेशन’ निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में संपन्न होता है। गौरतलब हो … Read more
- ओवैसी का वक्फ कानून को लेकर तेजस्वी यादव पर तीखा हमला,कहा वकील को बुला कर वक्फ कानून पर पहले ज्ञान ले तेजस्वीसंवाददाता :रणविजय असदुद्दीन ओवैसी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर किशनगंज में तीखा हमला किया है।तेजस्वी यादव द्वारा की गई घोषणाओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 2 करोड़ 75 लाख … Read more
- कोचाधामन में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ छठ महापर्वकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम सूर्य उपासना का महापर्व छठ उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। अस्त चलगामी सूरज और उगते हुए सूरज को अर्घ्य समय छठ घाटों पर आस्था एवं … Read more
- किशनगंज :गांजा के साथ एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के एमजीएम चेक पोस्ट के पास सोमवार को पुलिस ने एक ई – रिक्शा से लाया जा रहा 68.10 ग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ व 500 एमएल देशी चूलाई शराब … Read more
- किशनगंज:चाय दुकानदार और ग्राहक में मारपीट,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पास एक चाय – नाश्ते की दुकान चलाने वाले पर मारपीट का आरोप लगाया गया है।मामले में पीड़ित व्यक्ति रोलबाग निवासी कमलेश साह के बयान … Read more
 
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

























