Search
Close this search box.

दिल्ली :भाजपा मनमानी के चलते जो कदम उठा रही है उससे घटक पार्टियां धीरे-धीरे उससे अलग होती रहेंगी :अधीर रंजन चौधरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

सीएम नीतीश कुमार द्वारा पेगासस मामले की जांच का समर्थन करके विपक्ष को ऑक्सीजन प्रदान कर दिया है । पूर्व से ही इस मामले को लेकर हंगामा कर रही कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ हमला तेज कर दिया है ।कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा की सरकार पेगासस पर चर्चा करने से क्यों डर रही है।उन्होने कहा सरकार की तरफ से कोई चूक भी तो हो सकती है। सरकार सदन के अंदर ये भी कह सकती है कि चूक हुई थी, हम सुधार लेंगे। श्री चौधरी ने कहा कोई जरूरी नहीं है कि कोई सरकार हर काम सही दिशा में या सही ढंग से करेगी, कहीं भी चूक हो सकती है ।






श्री चौधरी ने कहा भाजपा मनमानी के चलते जो कदम उठा रही है उससे घटक पार्टियां धीरे-धीरे उससे अलग होती रहेंगी। शिरोमणी अकाली दल किसानों के मुद्दे पर अलग हट गई, शिवसेना भी चली गई, हो सकता है अगले दिन जेडीयू भी छोड़कर चली जाए ।फिलहाल पेगासस मामले को लेकर हो रही राजनीति के थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली :भाजपा मनमानी के चलते जो कदम उठा रही है उससे घटक पार्टियां धीरे-धीरे उससे अलग होती रहेंगी :अधीर रंजन चौधरी

× How can I help you?