Search
Close this search box.

दिल्ली :बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को बिहारी गुंडा कहने पर घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा,मनोज तिवारी सहित अन्य नेताओं ने की आलोचना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

मुझे तीन बार बिहारी गुंडा बोला -बीजेपी सांसद

राजनेताओं से मर्यादापूर्ण व्यवहार करने की उम्मीद की जाती है ।लेकिन जब चुने हुए जनप्रतिनिधि ही मर्यादा को ताक पर रख दे तो उसे क्या कहेंगे ।कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है ।

भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए है ।श्री दुबे ने ट्वीट कर कहा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने उन्हें आईटी से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक के दौरान ‘बिहारी गुंडा’ कहा है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने यह आरोप ट्वीट कर लगाए है । बीजेपी सांसद श्री निशिकांत दुबे को बिहारी गुंडा कहे जाने के मामले ने तुल पकड़ लिया है ।कई नेताओं ने टीएमसी सांसद के इस अमर्यादित व्यवहार की निन्दा की है।वही महुआ मोइत्रा ने इसका खंडन किया है । उन्होंने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है।






श्री दुबे ने ट्वीट कर कहा की लोकसभा स्पीकर जी अपने १३ साल के संसदीय जीवन में पहली बार गाली सुना,तृणमूल कॉंग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा बिहारी गुंडा आईटी कमिटि के मीटिंग में तीन बार बोला गया।उन्होंने लिखा ओम बिरला जी शशि थरूर जी ने इस संसदीय परम्परा को ख़त्म करने की सुपारी ले रखी है।अपने एक अन्य ट्वीट में निशिकांत दुबे ने कहा, ”तृणमूल कांग्रेस ने बिहारी गुंडा शब्द का प्रयोग कर बिहार के साथ-साथ पूरे हिंदी भाषी लोगों को गाली दी है। ममता बनर्जी जी आपकी सांसद महुआ मोइत्रा की इस गाली ने उत्तर भारतीय और खासकर हिंदी भाषी लोगों के प्रति आपकी पार्टी की नफरत को देश के सामने लाया है।”टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे के आरोपों पर ट्वीट कर कहा, ”मुझे नेम-कॉलिंग के आरोपों पर थोड़ी हंसी आ रही है। आईटी की बैठक हुई नहीं, क्योंकि सदस्यों का कोरम ही पूरा नहीं हुआ था। जो मौजूद ही नहीं था उसे मैं कैसे कोई नाम दे सकती हूं। अटेंडेंस शीट चेक कीजिए।’






रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के सदस्यों ने आईटी कमिटी की बैठक का बहिष्कार करते हुए अटेंडेंस शीट पर पर दस्तखत करने से मना कर दिया था। कहा जा रहा है कि इस दौरान हुई नोंक-झोंक के दौरान महुआ मोइत्रा ने बिहारी गुंडा जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है। वहीं श्री दुबे के समर्थन में बीजेपी के कई सांसदों एवं नेताओ ने भी टीएमसी सांसद को आड़े हाथों लिया है ।अभिनेता एवं सांसद रवि किशन ने श्री दुबे के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा की 
tmc की पार्टी से हम बिहार उत्तरप्रदेश के लोगों ने सम्मान की उम्मीद बहौत पहले छोड़ दी । जबकि बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने लिखा बिहारी परिश्रमी होता है दीदी @MamataOfficial श्रम में विश्वास रखता है।उसे गुण्डा कहलवाके आपने करोड़ों भोले भाले लोगों का दिल दुखाया है.. ये अपमान याद रहेगा #Bihar #proudbihari ।वहीं बीजेपी नेता संजीव बालियान,ब्रजमोहन सिंह , मेघा प्रसाद सहित अन्य लोगों ने भी महुआ मोइत्रा की कड़ी आलोचना की है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




दिल्ली :बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को बिहारी गुंडा कहने पर घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा,मनोज तिवारी सहित अन्य नेताओं ने की आलोचना

× How can I help you?