BiharNews :अपहरण की बड़ी घटना को सुगौली पुलिस ने किया नाकाम, गैस बॉटलिंग प्लांट के जीएम को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से करवाया गया मुक्त ,चार गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


मोतिहारी /संवाददाता 

पुलिस की मुस्तैदी से अपहरण की बड़ी घटना नाकाम हो गई है ।मालूम हो की हरसिद्धि स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट के जीएम का अपहरण कर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात क्विड कार से जीएम का  अपहरण कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने समय रहते दबोच लिया है।मालूम हो की सुगौली पुलिस ने छपवा में नाकेबन्दी कर अपहरण कर्ताओं को दबोच लिया।जिसके बाद गैस बॉटलिंग प्लांट के जीएम सौरभ जिलानी को सकुशल छुड़ा लिया गया है ।मालूम हो की सौरभ राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं।






स्थानीय कर्मियो के मुताबिक गैस प्लांट से सौरभ का  अपहरण कर अपराधी भाग रहे थे।जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई ।जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर ना सिर्फ अपहरण कर्ताओं को दबोच लिया बल्कि जीएम को भी सकुशल मुक्त करवा लिया गया ।इस अपहरण कांड में शामिल चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।पुलिस सूत्रों के मुताबिक चारो अपहरणकर्ता बेतिया के रहने वाले है ।फिलहाल पुलिस अभी चारो से पूछताछ कर रही है और मामला दर्ज कर अग्रतर करवाई में पुलिस जुटी हुई हैं। पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






BiharNews :अपहरण की बड़ी घटना को सुगौली पुलिस ने किया नाकाम, गैस बॉटलिंग प्लांट के जीएम को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से करवाया गया मुक्त ,चार गिरफ्तार