किशनगंज / संवाददाता
किशनगंज कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद ने जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश से उनके कार्यालय में मिलकर जिले की जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की
सांसद श्री आजाद ने राष्ट्रीय राजमार्ग में बहादुरगंज मोड़ के समीप सड़क की दयनीय हालत,नेशनल हाईवे 31 में पूरब की ओर सर्विस और नाला निर्माण, नगर परिषद के पश्चिम पाली से पुलिस लाईन तक नाला निर्माण, रमजान नदी अतिक्रमण, बस स्टैंड के समीप ब्रेकर, प्रवासी मजदूरों के मामले से डीएम को अवगत करवाया और समस्याओं के समाधान हेतु करवाई करने के बात कही है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 239





























