किशनगंज: सास की हत्यारोपी बहू ने पौआखाली थाने में किया आत्मसमर्पण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गंधर्वडांगा थानाक्षेत्र के हनुमान नगर कुम्हिया गांव में घटी थी घटना,हत्यारोपी बहू ने खुद को कहा निर्दोष

किशनगंज/रणविजय


जिले के गंधर्वडांगा थानाक्षेत्र के इकरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 11 स्थित हनुमाननगर कुम्हिया टोला में 3 दिन पूर्व घटित एक वृद्ध महिला की हत्या मामले में आरोपी बहू नौरोज बेगम ने आखिरकार शनिवार के दिन पुलिसिया दवाब के कारण पौआखाली थाने में पहुंचकर खुद को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया ।दरअसल,आरोपी महिला पर अपनी सास नमूना खातुन पति मो आलम साकिन हनुमान नगर कुम्हिया टोला थाना गंधर्वडांगा के विरुद्ध ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दिए जाने का आरोप है। आरोपी बहू के विरुद्ध ससुराल पक्ष के तरफ से घटना वाले दिन ही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी जिसके बाद से हत्यारोपी महिला गिरफ्तारी की डर से भूमिगत हो गई थी,किन्तु पुलिस के दवाब दिए जाने व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग के चलते आखिरकार आरोपी महिला नौरोज बेगम ने शनिवार के दिन पौआखाली थाने में आत्मसमर्पण कर दी है।






उक्त घटना के बाद मृतका के घर में काफी बबाल भी मचा था जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया था।ज्ञात हो कि आरोपी महिला का मायका पौआखाली नगर क्षेत्र के शीशागाछी गांव में है जिसकी शादी एक वर्ष पूर्व दिघलबैंक प्रखंड के इकरा पंचायत स्थित हनुमाननगर कुम्हिया टोला निवासी मो आलम के पुत्र नाहिद से हुई थी। नौरोज बेगम को एक बच्ची भी है जिसकी आयु महज 4 माह है जो आत्मसमर्पण के वक्त अपनी माँ नौरोज के साथ उनकी गोद में थी।उधर सास की हत्या मामले में फंसी नौरोज बेगम ने अपने बचाव में जो बयान दी है वह चौकाने वाला बयान है नौरोज के मुताबिक उनकी सास नमूना खातुन उन्हें प्रताड़ित करती रहती थी,घटना वाले दिन से दो दिन पहले तक उनके कमरे में ताला लगाकर उन्हें खाने पीने तक नही दिया जा रहा था,जिसका विरोध करने पर उनकी सास ने पहले तो उनके साथ मारपीट की फिर उनके बालों को खींचकर उन्हें जमीन पर पटक दिया और घसीटते हुए उनकी अंगुली को दांतों तले जोर से दबा लिया,जिसके दर्द से वह बुरी तरह से छटपटाने लगी और अंगुली को दांतों तले से निकालने में कामयाब न होता देख मजबूरन सास को जोर का झटका देने के दौरान ही सास नमूना खातुन का सिर बगल में रखे ईंट से जा टकराई और उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।






लेकिन वहीं ससुराल पक्ष का आरोप है कि नौरोज बेगम ने ही अपनी सास को ईंट से मारकर जख्मी कर दिया जिनसे उनकी मौत हो गई।बहरहाल न्यायालय ही इस बात का इंसाफ करेगा कि क्या वाकई में नौरोज बेगम ही अपनी सास की हत्या का दोषी है या फिर निर्दोष।आत्मसमर्पण के दौरान मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू भी थाने में मौजूद थे जिन्होंने आरोपी महिला को आत्मसमर्पण के लिए पुलिस की मदद की।उधर पौआखाली थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां से इस बाबत पूछने पर इतना ही बताया है कि पुलिस के लगातार दवाब तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग का नतीजा है कि हत्यारोपी महिला ने शनिवार के दिन पौआखाली थाने में आत्मसमर्पण कर दी है जिसकी सूचना सम्बंधित थाने की पुलिस पदाधिकारियों से लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों को भी दे दी गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज: सास की हत्यारोपी बहू ने पौआखाली थाने में किया आत्मसमर्पण