उत्तरप्रदेश :नई जनसंख्या नीति लागू करेगी योगी सरकार ,दो से अधिक बच्चे वाले कई सुविधाओं से होंगे वंचित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

उत्तर प्रदेश में नई जनसंख्या नियंत्रण नीति जल्द ही लागू की जा सकती है ।सरकार नई नीति लेकर आने की तैयारी में है जिसका ड्राफ़्ट राज्य विधि आयोग ने तैयार किया है. इस ड्राफ़्ट के मुताबिक़, दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरियों में आवेदन पर रोक का प्रस्ताव है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और अनुदान से भी वंचित रखा जाएगा.वहीं इस ड्राफ़्ट में जिन लोगों की एक संतान होगी, उन्हें इलाज, शिक्षा, बीमा शिक्षण संस्था और सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने की भी सिफ़ारिश की गई है.






यूपी विधि आयोग के अध्यक्ष आदित्य नाथ मित्तल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण और कल्याण के लिए एक प्रस्ताव दिया है.प्रस्ताव के मुताबिक़, कोई भी दंपत्ति जो दो बच्चों की नीति का पालन करेंगे उन्हें सभी सरकारी लाभ दिए जाएंगे. साथ ही वे सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.श्री मित्तल ने बताया कि नई नीति पेश किए जाने के बाद यह एक साल बाद लागू होगी ।







यदि कोई इस नीति का पालन नहीं करता है, तो वो ऐसी योजनाओं के लिए पात्रता नहीं रखेंगे. उनका राशन कार्ड 4 यूनिट तक सीमित रहेगा, वे सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे और अगर वे पहले से ही सरकारी कर्मचारी हैं, तो उन्हें प्रमोशन नहीं मिलेगा.इस ड्राफ़्ट को 11 जुलाई को पेश करने की योजना है. ड्राफ्ट को लेकर लोगो से अभी सुझाव मांगे जा रहे है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




उत्तरप्रदेश :नई जनसंख्या नीति लागू करेगी योगी सरकार ,दो से अधिक बच्चे वाले कई सुविधाओं से होंगे वंचित