भारत : कोरोना के 45 हजार से अधिक नए मरीज मिले,817 की हुईं मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली:देश में COVID19 के 45,892 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,09,557 पहुंच चुकी है। वहीं 817 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,05,028 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को बताया गया कि बीते 24 घंटो में 44,291 लोगो को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है ।वहीं कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,98,43,825 हो गई है।






बता दे की देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,60,704 है। मालूम हो कि  पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,81,671 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 36,48,47,549 हो गया है।आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि 7 जुलाई 2021 तक देश में COVID19 के लिए कुल 42,52,25,897 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं।कल 18,93,800 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

भारत : कोरोना के 45 हजार से अधिक नए मरीज मिले,817 की हुईं मौत