किशनगंज: नशा विमुक्ति दिवस पर पुलिस की कार्रवाई में एक ट्रक विदेशी शराब जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के अगुवाई में कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने दी कार्रवाई को अंजाम

किशनगंज/रणविजय


शराब माफियों के दिन मानों लद गए हैं शराब तस्करी के खिलाफ किशनगंज पुलिस की लगातार कार्रवाइयां इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि किस तरह से बड़ा से बड़ा शराब माफिया किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी और कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह की तिकड़ी के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो गये हैं।शुक्रवार की रात को पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जप्त करने में सफलता हासिल की है ।नशा विमुक्ति दिवस से एक दिन पूर्व पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो कि आज देश दुनियां के अलावे जिलेभर में अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर नशा विमुक्ति अभियान को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।उससे पहले किशनगंज-अररिया सीमा से सटे किशनगंज जिले के कोचाधामन थानाक्षेत्र अंतर्गत चरघरिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक में लदे 635 कार्टन में कुल 5644 लीटर विदेश शराब की खेप को ट्रक समेत थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने जब्त कर लिया।






जब्त शराब की अनुमानित कीमत लाखों रूपये में आंकी गई है।बताया जा रहा है कि इस शराब तस्करी के मामले में दो धंधेबाजों को पुलिस ने ऑन द स्पॉट गिरफ्तार किया है जो उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है।जिनके नाम 01. मो0 नौसाद अली, उम्र-करीब 25 वर्ष, पे0-शाकिर अली, वार्ड नं0-09 02. आशिष बौद्व, उम्र-करीब 22 वर्ष, पे0-भगवती प्रसाद दोनों सा0-अकोढिया, वार्ड नं0-02, थाना-मान्धाता, जिला-प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब्त शराब की खेप को अरुणाचल प्रदेश से बिहार के हाजीपुर ले जाया जा रहा था,लेकिन किशनगंज जिले की सीमा को पार करने से पहले ही पुलिस ने शराब की इस बड़ी खेप को जब्त कर शराब तस्करों की कमर तोड़ दी है।उधर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के सफल दिशा निर्देशन में एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी की अगुवाई में क्रमशः किशनगंज, बहादुरगंज एवम् कोचाधामन पुलिस के द्वारा शराब तस्करी के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई ने बड़े बड़े शराब माफियाओं के होश फाख्ता कर दिए हैं।






हाल ही में पुलिस अधीक्षक की सूचना पर एसडीपीओ के सफल अगुवाई में बहादुरगंज और कोचाधामन पुलिस को बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की खेप को जब्त करने में कामयाबी मिली थी।गौरतलब है अररिया जिला सीमा से सटे किशनगंज के कोचाधामन थानाक्षेत्र अंतर्गत चरघरिया चेकपोस्ट पर सबसे ज्यादा शराब की खेप पकड़े जाने की कार्रवाई हुई है जिस कारण शराब माफियाओं में किशनगंज पुलिस का खौफ लाजमी है।पुलिस अधीक्षक,किशनगंज द्वारा उक्त मामले में संलिप्त अन्य माफियाओं के बारे में पता लगाने हेतु एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है तथा धंधे में शामिल सभी अभियुक्तों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 182/21 दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज: नशा विमुक्ति दिवस पर पुलिस की कार्रवाई में एक ट्रक विदेशी शराब जब्त