भारत नेपाल सीमा:एसएसबी ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ किया जब्त , 2 गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत- नेपाल सीमांत पर तैनात एसएसबी की आठवीं वाहिनी के एफ कंपनी बड़ामनीरामजोत के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में मनोज आचार्य और अलादीन इंडोयर शामिल है। दोनों नक्सलबाडी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डब्ल्यूबी 77 8847 नंबर की एक मारुति सुजुकी को पानीघाटा मोड़ (ऊपर बागडोगरा ) के पास रोककर तलाशी ली गई।






तलाशी के क्रम में उक्त कार से 860 ग्राम ब्रॉउन शुगर , अफीम 1.6 किलोग्राम और 360 पीस नशीली याबा टबलेट बरामद किया गया। इसके बाद एसएसबी जवानों ने उक्त कार में बैठे दो व्यक्तियों भी अपने हिरासत में ले लिया। एसएसबी अपनी सारी आवश्यक कार्यवाही करने के बाद मादक पदार्थों , वाहन और दोनों व्यक्तियों को बागडोगरा थाने को सुपुर्द कर दिया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

भारत नेपाल सीमा:एसएसबी ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ किया जब्त , 2 गिरफ्तार