नक्सलबाड़ी :अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर पुलिस ने निकाली रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नशा न करने प्रति जागरूक करने के लिए हाथों में स्लोगन लेकर लोगों को दिया संदेश

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर नक्सलबाड़ी व खोरीबाड़ी में पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को नशा निषेध रैली निकाली गई। इस दौरान नशा न करने प्रति जागरूक करने के लिए हाथों में स्लोगन लेकर पुलिस कर्मचारियों ने लोगों को संदेश दिया। इस संबंध में नक्सलबाड़ी थानाध्यक्ष इफ्तेकार उल हसन ने बताया कि 26 जून, 1987 से हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है। यह रैली उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर निकाली है। इस रैली में पुलिस सहित अन्य लोगों ने भाग लिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है, तो वह तुरंत उनसे संपर्क करने समेत निजी तौर पर मिल सकता है।







उन्होंने लोगों को नशा न करने के प्रति संदेश देते हुए कहा कि अगर कहीं पर नशे की बिक्री या सप्लाई हो रही है, तो आम व खास पुलिस को अपना मित्र समझते हुए उसकी सूचना दे। इससे हम मिलजुल कर समाज को नशामुक्त करते हुए नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने में अपना मुख्य रोल अदा कर सकते हैं।
वहीं खोरीबाड़ी थानाध्यक्ष सुमन कल्याण ने बताया पुलिस पिछले कई दिनों से नशा न करने को प्रेरित करने के तहत जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा पुलिस द्वारा विभिन्न गांवों में जाकर वहां रहने वाले लोगों को नशा न करने के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है।






उन्होंने बताया कि नशे को आत्मिक शक्ति को मजबूत करके छोड़ा जा सकता है। जो लोग नशा करते हैं, उन्हें जागरूक करते हुए उसे नशा छोड़ने के लिए मोटिवेट करें। नशा करने से जहां हमारे परिवार व समाज पर बुरा असर पड़ता है, वही सेहत पर भी इसके विपरीत असर दिखाई देते हैं। नशा आने वाले समय में किसी गंभीर बीमारी का रूप ले लेते हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे हर दिन अपने आसपास रहने वाले लोगों को नशा न करने के बारे में जागरूक करें तथा मिलजुलकर नशामुक्त समाज की स्थापना करें। इससे युवा पीढ़ी को नशे की दलदल में फंसने से बचाया जा सकता है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

नक्सलबाड़ी :अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर पुलिस ने निकाली रैली