Search
Close this search box.

स्वास्थ्य :अब अनमोल एप से गर्भवती व नवजात के स्वास्थ्य की होगी ट्रैकिग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

• केयर इंडिया के सहयोग से दिया जायेगा प्रशिक्षण
• अनमोल एप को पूर्णत: लागू करने का निर्देश


छपरा /प्रतिनिधि

गर्भवती महिलाओं के सेहत का राज अब अनमोल एप बताएगा। गर्भवती से जुड़ी सभी जांच रिपोर्ट इस एप पर लोड की जाएगी, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के सटीक आंकड़े प्राप्त हो सकें। इसमें मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के बाद भी ऑफलाइन डेटा लोड किया जा सकेगा। टीकाकरण सहित कई काम को एप से संचालित किया जाएगा। इसकी मॉनिटरिग जिला सहित प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अधिकारी कर सकेंगे। एप पर गर्भवती महिला और नवजात शिशु की मॉनिटरिग की जाएगी। इस एप को पूर्णत: लागू करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार न पत्र जारी कर निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण अनमोल एप से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम बाधित हो गया था। अब संक्रमण बहुत कम हो गया है। इसको देखते हुए सभी एएनएम को अनमोल एप के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। केयर इंडिया के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जायेगा।






एप की मदद से होगी निगरानी:


जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि स्मार्ट टैब पर आरसीएच के नए सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप अनमोल यानी एएनएम ऑनलाइन पर पूरा काम होगा। डेटा अपडेट होने में समय नहीं लगेगा। मौके से ही डेटा अपडेट हो जाएगा। एप की मदद से एएनएम अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की ऑनलाइन मॉनिटरिग कर सकेंगी। महिलाओं व शिशु को कौन सा टीका लगाना है एएनएम के एप में फीड होगा। एप में महिला के गर्भ धारण के बाद से प्रसव व नवजात शिशु को लगने वाले समस्त टीकों की जानकारी होगी। बता दें कि मोबाइल एप पर गांव की गर्भवती और नवजातों की जानकारी होगी। एएनएम को पहले रजिस्टर में डेटा तैयार करना पड़ता था। अब मौके से ही एएनएम एप पर डेटा ऑनलाइन अपलोड कर देगी।






ये जानकारियां होंगी दर्ज:


इस एप में योग्य दंपती, गर्भवती महिला पंजीकरण, एएनसी जांच का विवरण, प्रसव का परिणाम, पीएचसी प्रसवोत्तर देखरेख ,शिशु की देखभाल, मातृ मृत्यु सूचना,गर्भपात सूची, शिशु मृत्यु सूची, शिशु की देखभाल, शिशु जन्म का सीधा पंजीकरण, शिशु की ट्रैकिग भी हो सकेगी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

स्वास्थ्य :अब अनमोल एप से गर्भवती व नवजात के स्वास्थ्य की होगी ट्रैकिग

× How can I help you?