बिहार :भारी बारिश से विधान सभा परिसर सहित उप मुख्यमंत्री के आवास में हुआ जलजमाव,लोगो की बढ़ी परेशानी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/संजीव तिवारी

बिहार में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद पटना समेत राज्य के कई ज़िलों में जलजमाव की स्थिति बन गई है.बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पटना में बिहार विधानसभा परिसर, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के सरकारी आवास में पानी घुस गया.जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने राज्य सरकार का जम कर मजाक उड़ाया है ।मालूम हो कि पटना शहर में शुक्रवार शाम से ही बारिश जारी है।बारिश के पानी से सड़के लबालब भर गई है ।जिससे लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है ।






मौसम विभाग के अनुसार पटना में 145 मिलिमीटर बारिश हुई है.हालाकि आज सुबह नौ बजे के करीब बारिश की रफ्तार थोड़ी कम ज़रूर हुई लेकिन लोगों को अपने काम धंधे के लिए घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ा.शहर के ज्यादातर इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति है। पटना नगर निगम के अधिकारियों ने दोपहर में ये दावा किया कि पानी को पंप के जरिये निकाला जा रहा है.लेकिन शहर के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बड़ी समस्या बन गई है ।






नेपाल के तराई क्षेत्र सहित बिहार में हो रही लगातार बारिश से गंगा ,महानंदा,कमला ,गंडक सहित अन्य नदिया उफान पर है । राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है ।जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा के विधानसभा में मैंने कटाव और बाढ़ संबंधित कई प्रश्न पूछे थे लेकिन भ्रष्ट नीतीश सरकार झूठे आश्वासन के सिवाय धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं करती।तेजस्वी ने कहा महीनों पहले चेताने के बावजूद सरकार ने कटाव रोकने के मजबूत उपाय नहीं किए। विपक्षियों के क्षेत्रों के साथ भ्रष्ट मंत्री सौतेला व्यवहार करते है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :भारी बारिश से विधान सभा परिसर सहित उप मुख्यमंत्री के आवास में हुआ जलजमाव,लोगो की बढ़ी परेशानी