राम कृष्ण मिशन द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया खाद्य सामग्रियों का वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाते हुए देश के विभिन्न राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल को भी अपने चपेट में ले लिया।कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य में लॉकडाउन चल रहा है। ताकि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सकें, लेकिन सरकार द्वारा लागये गए इस लॉकडाउन ने गरीब तबके लोगों को कमर तोड़कर रख दी । इन लोगों को खाधान्न की भारी समस्या हो गयी। ऐसे में शुक्रिया है उन हमदर्द लोगों को जो जरूरतमंद लोगों के बीच आगे आ रहे हैं और खाद्य सामग्रियों का वितरण करते हैं।






इसी कड़ी में नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम परिसर में रामकृष्ण मिशन ,निवेदिता शिक्षा एवं संस्कृति केंद्र रायविला दार्जिलिंग के सहयोग से जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। इस संबंध में रामकृष्ण मिशन निवेदिता शिक्षा एवं संस्कृति केंद्र रायविला दार्जिलिंग के अध्यक्ष स्वामी प्रानन्द जी महाराज ने बताया सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने कहा जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्रियों के तहत एक किलोग्राम मसूर दाल, एक किलो मटर , एक लीटर सरसों तेल , एक किलोग्राम नमक , पांच सौ ग्राम ग्राम सोयाबीन , एक किलोग्राम चीनी , दो किलोग्राम आलू , बिस्किट , साबुन आदि प्रदान किये गए ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

राम कृष्ण मिशन द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया खाद्य सामग्रियों का वितरण