किशनगंज :राजद विधायक सउद असरार नदवी ने किया कटाव ग्रस्त क्षेत्र का दौरा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कनीय अभियंताओं की टीम के साथ लगभग एक दर्जन कटावग्रस्त क्षेत्र का लिया जायजा,चिन्हित स्थानों पर जल्द शुरू किये जाएंगे बाढ़ नियंत्रण कार्य।

किशनगंज/रणविजय


ठाकुरगंज के राजद विधायक सउद असरार नदवी ने गुरुवार के दिन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज एवम् दिघलबैंक प्रखंडों में लगभग एक दर्जन कटावग्रस्त जगहों का निरीक्षण किया है।इस दौरान उनके साथ जलनिस्सरण एवम् बाढ़ नियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता क्रमशः हरिद्वार सिंह और राजेश कुमार साथ उपस्थित रहे।राजद विधायक सउद असरार नदवी ने इस सम्बंध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि, गुरुवार के दिन उन्होंने दोनों प्रखंडों के कनीय अभियंताओं के संग कई जगहों का मुआयना किया,जहाँ पिछले कई वर्षों से नदियों के कटान ने क्षेत्र में भारी तबाही मचायी है। जैसे,ठाकुरगंज प्रखण्ड के डुमरिया पंचायत में पश्चिम डुमरिया,पूरब तेलीभिट्ठा गांव,पौआखाली नगर पंचायत में पश्चिम सिमलबाड़ी गांव,पवना तथा भौलमारा पंचायत में गोगरिया गांव एवम् दिघलबैंक प्रखंड में टंगन टप्पू गांव,बालुबाड़ी,कैलान बस्ती,गोरुमारा इत्यादि गांव शामील है जिन गाँवो के आसपास बहने वाली महानन्दा,मेंची,बूढ़ी कनकई जैसी नदियां प्रत्येक वर्ष बरसात के सीजन में विकराल रूप धारण कर तेजी से कटान करते हुए लोगों का घर-द्वार, खेतीबाड़ी सभी को लील लेती है ।






जिस कारण यहाँ के गरीब किसानों को काफी क्षति वहन करना पड़ता है।कटान से लोग बेघर हो जा रहे हैं और यही कारण है कि नदियों के जलस्तर में वृद्धि से पहले पहले ही इस विनाशलीला को तत्काल रोकने के लिए जल निस्सरण एवम् बाढ़ नियंत्रण विभाग के कनीय अभियंताओं से जल्द ही सभी चिन्हित स्थानों में बाढ़ निरोधक कार्य आरम्भ किये जाने का निर्देश दिया गया है।उधर राजद विधायक सउद असरार नदवी के दौरे से कटाव क्षेत्र के ग्रामीणों में उम्मीद की किरण फिर से जगने लगी है।अब देखना बाकी होगा कि उनके इस दौरे से सम्बंधित क्षेत्र की जनता को कबतक लाभ मिल पाता है।विधायक के इस दौरे में उनके साथ राजद जिला उपाध्यक्ष व पूर्व मुखिया साबीर आलम,मौलाना आजाद कासमी,अहकर आलम के अलावे कई अन्य समर्थक भी उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :राजद विधायक सउद असरार नदवी ने किया कटाव ग्रस्त क्षेत्र का दौरा