किशनगंज : पुलिस परिवार ने कैंसर पीड़ित श्रेहान को इलाज हेतु दी एक लाख की सहायता राशि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के पहल पर पुलिस परिवार ने कैंसर पीड़ित श्रेहान को आर्थिक मदद कर मानवता का दिया परिचय

किशनगंज/रणविजय

किशनगंज पुलिस अपनी उदारवादी एवं संवेदनशील, मानवीय चेहरेे को लेकर एकबार पुनः सुर्ख़ियों में है।जब-जब किशनगंज के असहाय, लाचार,बेबस जरूरतमंदो पर मुसीबत आई है तब-तब किशनगंज पुलिस अपनी मानवीय सम्वेदनाओं को जागृत कर वैसे जरूरतमंदों की मदद के लिए हरदम आर्थिक ढाल बनकर सामने खड़ा देखने को मिला है।वर्तमान समय में एकबार फिर से किशनगंज पुलिस परिवार किसी वैसे ही जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार खड़ा है।हृदय सम्राट एवम् मानवता के पुजारी व उदारवादी छवि के चलते आमजन में सुर्खियां बटोरने वाले पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के पहल पर किशनगंज पुलिस परिवार ने किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 स्थित रुईधासा मोहल्ले में श्रेहान नामक मासूम बच्चा जो कैंसर से पीड़ित है ।मासूम का बोन मैरो ट्रांसप्लांट होना है जिसमें 27 लाख रूपये का खर्चा होना है उसके इलाज के लिए श्रेहान की माता माम्पी दास घोष के खाते में कुल 1,00,000 एक लाख की सहायता राशि प्रदान कर मानवता का बहुत ही बड़ा मिसाल पेश कर सामाजिक सरोकार के प्रति बेहतर सन्देश दिया है।







गौरतलब हो कि मासूम श्रेहान को बचाने के खातिर आमजन से लेकर छोटे बड़े व्यापारी भी अपनी क्षमता के हिसाब से आर्थिक मदद को सामने आएं हैं किन्तु पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की मानवतावादी छवि इनसे कहाँ पीछे रह पाती और उन्होंने पहल करते हुए पुलिस परिवार किशनगंज के सहयोग से मासूम श्रेहान के इलाज हेतु भारतीय स्टेट बैंक शाखा गांधी चौक को पत्र लिखकर एक लाख की अनुदान राशि श्रेहान की माताजी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर श्रेहान के मंगल स्वास्थ्य की कामना की है।किशनगंज पुलिस की मानवतावादी छवि और उनके प्रयासों की आज सम्पूर्ण जिलाभर में सराहना हो रही है।और श्रेहान के परिजन भी इस दया के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष समेत किशनगंज पुलिस परिवार के प्रति कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज : पुलिस परिवार ने कैंसर पीड़ित श्रेहान को इलाज हेतु दी एक लाख की सहायता राशि