किशनगंज :नगर परिषद क्षेत्र के सफाई कर्मियो ने अनिश्चित कालीन हड़ताल का किया एलान,डीएम को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

किशनगंज नगरपरिषद द्वारा लगातार शोषण किये जाने का आरोप लगाते हुए किशनगंज नगरपरिषद क्षेत्र के सभी सफाईकर्मियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल का एलान कर दिया है।शुक्रवार से सभी सफाईकर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।लगातार हो रहे शोषण को विस्तार से बताते हुए सफाईकर्मियों के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को जिलापदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश को एक ज्ञापन सौंपा है और समाधान की मांग की है।






उधर सफाईकर्मियों ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा 8 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाता है,जिसमे पीएफ ईपीएफ के नाम पर मनमाने तरीके से रुपए काट लिए जाते है,जिस कारण किसी महीने 4 हजार तो कभी 5 हजार और कभी 6 हजार रुपये थमा दिए जाते हैं।काटी गई रकम का कोई हिसाब नगरपरिषद सफाईकर्मियों को नही दे रहा है।सफाईकर्मियों का आरोप है कि इतने कम वेतन में घर चलाना नामुमकिन है,इसलिए सुअर पालन कर वो अपना गुजारा करते हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि अब सुअर पकड़ने के नाम पर भी उनपर जुल्म किया जा रहा है।सुअर पालकों ने बताया कि तत्कालीन जिलापदाधिकारी ने सुअर पालन के लिए जमीन देने और बेड़ा बनाने के लिए प्रति सुअर पालक को 20 हजार रुपए देने का वादा किया था।जो हमे अभी तक मिला नही है।हमे तत्कालीन जिलापदाधिकारी द्वारा किए गए वादों के अनुसार जमीन और राशि मुहैया करवा दी जाए तो हमलोग एक जगह ही सुअर पालन कर लेंगे जिससे शहर के लोगों को कोई समस्या नही आएगी।सुअर पालकों ने बताया कि शहर के लोग सुअर विचरण के कारण परेशान है पर हमारी परेशानी समझने वाला कोई नही।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई