वर्चुअल रैली के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों का किया गया बखान
राजद के थाली बजाने पर भी ली चुटकी
राहुल गांधी ,तेजस्वी यादव ,लालू यादव रहे शाह के निशाने पर
राजेश दुबे
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने अपनी पहली वर्चुअल रैली में लाखो लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली के माध्यम से भाजपा के लाखो कार्यकर्ता और जनता जुड़े है उनको नमन करता हूं । श्री शाह ने कहा कि कुछ लोग इसे चुनावी रैली कह रहे है लेकिन महामारी काल में हम राजनीति नहीं करते हम कार्यकर्ताओं से उनका हाल जानने के लिए यह रैली का रहे हैै ।श्री शाह ने कोरोना वारियर्स का भी सम्मान किया साथ ही मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की । श्री शाह ने कहा कि आप ने

मोदी जी को जो आशीर्वाद दिया है यही वजह है कि आज पूर्वी भारत विकास की राह पर चल पड़ा है ।पूर्वी भारत की इससे पूर्व उपेक्षा हुई थी लेकिन मोदी जी ने विगत 6 सालो में काम किया है । पीएम मोदी के फैसलों का सम्मान लोग कर रहे हैं । बीजेपी के कार्यकर्ता जो बोलते है वो करते है । कश्मीर भारत का है और रहेगा । श्री शाह ने आयुष्मान योजना की उपलब्धि गिनवाई और कहा कि इलाज करवाने के लिए मकान और जमीन बेचने या गिरवी रखने की जरूरत अब नहीं होती ।श्री शाह ने उज्जवला योजना , सौभाग्य योजना ,शौचालय , आवास योजना सहित अन्य केंद्रीय योजनाओं की उपलब्धियों को गिनवाया ।

श्री शाह ने कहा लालटेन का जमाना गया अब led ब्लब का जमाना है ।वहीं कहा अब हमारी सेना दुश्मनों को घर में घुस कर मारती है सीमाओं को सुरक्षित किया गया है पूर्व में सेनाओं का अपमान होता था और दिल्ली चुप बैठती थी । श्री शाह ने कहा कि सरकार ने करोड़ों लोगो के जीवन में प्रकाश लाने का काम किया है । श्रमिको का हमने सम्मान किया लेकिन कुछ लोग बदनाम करने में लगे हैं ।
श्री शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि किसी एनजीओ ने कहा है कि जोर से बोलने से लोग बात सुनते है इसलिए आज कल वो जोर जोर से झूठ बोलने लगे है वो बताए की पूर्व में दस साल उनकी सरकार थी कोई आपदा आने पर क्या किया गया । श्री शाह ने श्रमिको के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी और कहा कि जो लोग सवाल उठा रहे है उनसे पूछना चाहता हूं कि वो दिल्ली में थे या बिहार में उनका निशाना राजद नेता तेजस्वी यादव की और था ? विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि आपदा के समय आप ने क्या किया है ?

विहार में पीडीएस से 6 हजार करोड़ का अनाज दिया गया ।यूपी बिहार की सरकारों द्वारा करवाए गए कार्यों को गिनवाया और कांग्रेस से सवाल किया को कांग्रेस बताए की कांग्रेस शासित राज्यों में क्या किया गया । जानकारी देते हुए कहा कि 8525 करोड़ रुपए बिहार में सीधा खर्च किया गया बिहार सरकार के द्वारा में नीतीश कुमार और सुशील मोदी को बधाई देता हुं । पीएम मोदी ने बिहार के लिए ढेरो काम किए हैं और 20 लाख करोड़ के पैकेज में हमने बिहार में कई योजनाओं को शामिल किया है ।1 लाख 25 हजार करोड़ जो पूर्व में मोदी जी ने घोषणा की थी उसपर मज़ाक उड़ाया जाता है आज में उसका हिसाब भी ले कर आया हूं ।श्री शाह ने विभिन्न सरकारी योजनाओ में खर्च का ब्योरा दिया । श्री शाह ने कहा वक्र दृष्टा और परिवार वाद की राजनीति करने वाले सिर्फ तमाशा ही कर सकते है ।वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत से हमारी सरकार बनेगी । श्री शाह ने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि हम बिहार को लालटेन युग से lED युग में लेकर पहुंचे है । चारा घोटाले से विकास वाद के दौर में हम पहुंचे है । जंगल राज से जनता राज तक पहुंचे है ।
वर्चुअल रैली को पहले पटना में स्थित प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल एवं उप मुख्य मंत्री सुशील मोदी ने संबोधित किया ।वहीं मंच पर बिहार के कई बड़े नेता जिसमे रवि शंकर प्रसाद , शाहनवाज हुसैन , नित्या नंद राय मौजूद रहे ।भाजपा की यह पहली वर्चुअल रैली थी ।