किशनगंज /संवादाता
रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर व नेता प्रतिपक्ष के आदेशानुसार राजद जिला अध्यक्ष श्सरवर आलम के उपस्तिथि में कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत पटकोई कलां के घूरना गांव में ग्रामीणों द्वारा “गरीब अधिकार दिवस” मनाया गया । इस अवसर पर सुबह 11:00 बजे से 11 बजकर 11 मिनट तक थाली ,कटोरा, ग्लास, बजाकर अपने रोज़ी-रोटी और हक़-अधिकार की माँग की गई और सोई हुई संवेदनहीन सरकार को जगाने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर श्री आलम ने कहा कि कोरोना के इस महामारी में जब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है, तभी यह निकम्मी सरकार वर्चुअल रैली के बहाने चुनावी मफाद को सोच रही है। आगे उन्होंने ने कहा कि इस महामारी में श्रमवीर भाइयों के लिए जहां अधिकतम मुआवजा देने का कार्य करना चाहिए। लेकिन यह सरकार उनके लिए कोई विशेष नही सोच रही है। बल्कि अपने सम्बोधन में कह रहा है कि अप्रवासी मजदूरों के आने से इलाके में अपराध बढ़ेगी। बताते चले कि किशनगंज जिला अंतर्गत सारे प्रखंड अध्यक्षों द्वारा निर्धारित समय से थाली, कटोरा, ग्लास बजाकर अपने रोजी-रोटी, हक अधिकार को मांगते हुए सरकार को जगाने का काम किया गया।

दूसरी ओर राजद के वरीय नेता -सह- पूर्व मुखिया श्री शाहिद आलम ने अपने आवास डेरामारी पंचायत अंतर्गत मोहरमारी में "गरीब अधिकार दिवस" को इसी तर्ज पर मनाया।

जहां पर अधिक संख्या में गरीब, मजदूर एवं श्रमवीर उपस्थित रहे। श्री आलम ने कहा कि कोरोना के इस संकट में जहाँ सरकार को लोगों की मदद की आवश्यकता थी, ऐसे न कर वो निहत्ते लोगों पर लाठियां बरसा रही है औऱ बेलगाम अपराधियों को छोड़ दी है। जिससे आये दिन आपराधिक मामले प्रकाश में आ रहा है। आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को बेरोजगारी हटाने हेतु उधोग, कलकरखाने स्थापित करनी चाहिए।