नक्सलबाड़ी :कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार को रेड वालंटियर्स ने किया मदद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना अपना पैर तेजी से पसार चुका है। जिससे आज सिलीगुड़ी शहर सहित नक्सलबाड़ी भी अछूता नहीं है। आज इसके असर से हर कोई डरा और सहमा हुआ है।आज लोगों को इस संक्रमण से बचाने व कोरोना मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर तमाम सारी चीजों के मदद के लिए केंद्र व राज्य सरकार समेत विभिन्न संगठन अपने स्तर से कुछ ना कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में नक्सलबाड़ी रेड वालंटियर्स ने कोरोना वायरस के संक्रमण एक परिवार की मदद की है।






यह कहानी है नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत कुटियाजोत इलाके की। यहां एक परिवार में पति- पत्नी व सास-ससुर कई दिन से बुखार से पीड़ित थे। इनलोगों का स्वास्थ्य इलाज घर में चल रहा था। अचानक इनलोगों की तबीयत ज्यादे बिगड़ने की वजह से डॉक्टर ने उन सबकों कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी । इस दौरान समय पर उनके परिवार वाले को कोविड अस्पताल ले जाने के लिए कोई एम्बुलेंस या कोई अन्य किराये का वाहन उपलब्ध नहीं था। इसके बाद इसकी सूचना नक्सलबाड़ी रेड वालंटियर्स को दी गई। सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी रेड वालंटियर्स के संयुक्त संयोजक राजू सरकार , कौशिक आचार्य , सुवीर पाल व शैलेन कुंडुरा समेत अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। इसके बाद राजू सरकार ने स्वयं अपने कार में पीपीई किट पहनते हुए एक कोरोना योद्धा बनकर उक्त कोरोना मरीजों को कोविड टेस्ट के लिए कोविड-19 अस्पताल लेकर गए। मौके पर कौशिक आचार्य ने कहा कोरोना महामारी की इस दौर में रेड वालंटियर्स हर संभव सहायता करने के लिए लोगों के साथ है। उन्होंने कहा रेड वेलेंटियर्स द्वारा कोरोना पीड़ितों को हर सम्भव सहायता अनुसार विभिन्न प्रकार की मदद की जा रही है और आगे भी करता रहेगा।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

नक्सलबाड़ी :कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार को रेड वालंटियर्स ने किया मदद