नक्सलबाड़ी :हाथियों के झुंड ने फसलों को किया बर्बाद,किसान परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

जंगली हाथियों ने नक्सलबाड़ी प्रखंड में उत्पात मचाया है। यह घटना नक्सलबाड़ी प्रखंड के मनीराम ग्राम पंचायत अंतर्गत किलाराम जोत इलाके की है। यहां हाथियों के झुंड ने रविवार देर रात को किसानों को खेत में लगी करीब चार बीघा फसल को बर्बाद कर दिया है। यहां हाथियों के झुंड ने फसलों को अपना निवाला बनाने के साथ रौंदकर बर्बाद कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात दर्जनों हाथी ने उक्त इलाके में प्रवेश कर किसानों के चार बीघा खेत को बर्बाद कर दिया ।






किसानों ने बताया यह पहली बार नहीं है जब हाथी ने किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया हो , इससे पहले भी नक्सलबाड़ी इलाके में किसानों को फसल यहां तक की रहने वाले लोगों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं । रविवार को भी हाथियों का झुंड ने इलाके में प्रवेश कर हमलोगों का काफी फसल का नुकसान कर दिया। मिली जानकारी के के मुताबिक जंगली हाथी के आतंक से नक्सलबाड़ी क्षेत्र के लोग रात में चैन की नींद नहीं सो पाते है।






किसान तो अपनी फसल को बचाने के लिए रात जगा कर रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया हाथी के दस्तक से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। बताया गया कि ने हाथियों ने फसलों को तहस -नहस करने के पश्चात फिर से जंगल की ओर चला गया। किसानों ने वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र में प्रवेश से रोकने व प्रशासन से उचित कदम उठाते हुए मुआबजे की मांग की है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

नक्सलबाड़ी :हाथियों के झुंड ने फसलों को किया बर्बाद,किसान परेशान