किशनगंज /संवादाता
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार तदुपरांत जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के निदेशानुसार किशनगंज नप क्षेत्रांतर्गत एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी के नेतृत्व में अभियान चलाकर लोगो को कोविड दिशानिर्देश के प्रति जागरूक किया गया तथा संध्या सात बजे दुकानों को बंद करवाया गया।मालूम हो कि जिले में 26 नए मरीज मिले है जिसके बाद कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 120 पहुंच चुकी है वहीं स्वास्थ विभाग द्वारा बताया गया कि 4 लोगो को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है ।
राज्य सरकार द्वारा दुकानों को संध्या 7 बजे बंद करने का आदेश जारी किया गया है ।जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी से दुकानों को बंद करवाया गया ।इस दरम्यान,अपर एसडीएम कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद किशनगंज व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।



























