देश /डेस्क
तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और DMK के पास बात करने के लिए कोई एजेंडा नहीं है लेकिन उन्हें अपने झूठ बोलने पर काबू करना चाहिए क्योंकि लोग बेवकूफ नहीं हैं।पीएम ने कहा कि कांग्रेस-DMK खुद को तमिल संस्कृति के इकलौते संरक्षक के रूप में दिखाते रहते हैं लेकिन तथ्य कुछ और ही कहते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और डीएमके काम नहीं करने और जो वास्तव में काम करते हैं उनके बारे में झूठ फैलाने की कला में महारत हासिल कर चुके हैं।
इसका एक उदाहरण मदुरै एम्स है। उनकी कई सालों की सत्ता में उन्होंने इसके बारे में सोचा भी नहीं। हमारी सरकार यहां एम्स लाई साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु के विकास के लिए किए गए अन्य कार्यों की जानकारी भी दी ।वहीं उन्होंने कहा मुझे विश्वास है की मदुरै के नागरिक एनडीए को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे ।
इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने मदुरै में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। बता दे की गुरुवार देर शाम मदुरै पहुंचने पर उन्होने प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर में पूजा अर्चना की थी और आज यहां से वो केरल रवाना हुए ।