बाढ़ /शैलेन्द्र
आरजेडी द्वारा आहूत बिहार बंद का अलग अलग जिलों में मिला जुला असर ।
विधानसभा में विधायकों के साथ हुई पुलिस बर्बरता के खिलाफ आहूत बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने बाढ के कचहरी चौक और गुलाब बाग चौक को जाम कर दिया ।आरजेडी कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए हाईवे पर बैठ गए हैं ।राजद कार्यकर्ताओं ने बताया कि बिहार विधानसभा में पुलिस ने तांडव किया जो शर्मनाक है।
आरजेडी नेता मिथलेश यादव ने कहा कि विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस द्वारा राजद कार्यकर्ताओं और विधायकों पर बर्बरता पूर्ण कार्य किया था । राज सरकार दोषी पुलिसकर्मियों को खुलकर पनाह दे रही है जो नई परंपरा को जन्म दिया है।इसके विरोध में आज राजद कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में बंद का ऐलान कर सड़क पर उतर गए हैं और सरकार से पुलिस बिल वापस लेने की मांग की है।
बंद से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। बिहार बंद का पूरा असर बाढ में भी देखने को मिल रहा है। जाम को समाप्त कराने को लेकर अनुमंडल के अधिकारियों ने प्रयास शुरू कर दिया है। हालांकि जाम को हटाने में सफल नहीं हुए हैं।