प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे ढाका, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया स्वागत ,पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

न्यूज़ डेस्क /एजेंसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे ।जहा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया है ।

बांग्लादेश पहुंचने पर पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।जिसके बाद श्री मोदी ने सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पौधरोपण किया ।

पीएम मोदी ने शहीद स्मारक के विजिटर बुक पर अपना संदेश भी लिखा है ।बता दे कि पीएम मोदी बांग्लादेश कि आजादी के 50 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे है ।साथ ही यहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और भारतीय समुदाय के लोगो से उन्होंने मुलाकात भी की है।

बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने और संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं। इसके अलावा वह मतुआ हिंदू समुदाय के एक मंदिर में भी जाएंगे। बांग्लादेश और भारत के कूटनीतिक रिश्तों का भी यह 50वां साल है ।

ढाका में भारतीय समुदाय के लोगो ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया है और लोगो ने मोदी मोदी के नारे लगाए ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे ढाका, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया स्वागत ,पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि