किशनगंज /प्रतिनिधि
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा की पश्चिम बंगाल यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष तारिक रेज़ा खान के नेतृत्व में जिले की सीमा से सटे उत्तर दिनाजपुर जिले के निशिथपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को रोड शो का आयोजन हुआ जिसमें कई लोगो ने भाग लिया।

प्रदेश अध्यक्ष तारिक खान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ममता दीदी पे नंदीग्राम में जिस तरह से हमला किया गया इसकी कड़ी निंदा करते हैं। फासिस्ट ताकतों को बताना चाहते हैं की उनकी हार होनी है।एआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और अब्बास सिद्दीकी पश्चिम बंगाल में अपने प्रत्याशी को चुनाव में उतार कर अल्पसंख्यक वोट का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहें हैं लेकिन इनलोग से कुछ नही होपायेगा क्योंकि बंगाल के मुसलमान एक जुट होकर ममता दीदी की पार्टी टीएमसी को वोट करने जा रही है और हमारा मोर्चा पुरे बंगाल में एआईटीएमसी के लिए काम कर रही है ।
टीएमसी की सरकार बनी तो मोअज्जिन और इमाम की तन्खा भी बढ़ाये जाने का हर संभव प्रयाश किया जाएगा । प्रदेश अध्यक्ष तारिक खान ने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा पश्चिम बंगाल यूनिट ,उत्तरदिनाजपुर,सिल्लीगुड़ी,मालदा ,मुर्शिदाबाद और आसनसोल में मज़बूती से काम करते आ रही है ,हम ममता दीदी को पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री फिर से बनाएंगे। इस मौके पर अमबर,शमस,शाहिद ,वसीम आदि मौजूद थे ।





























