देश /डेस्क
आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भागवत और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की आज मुलाकात हुई है । जिसके बाद सियासी पारा गर्म हो चुका है ।श्री भागवत से हुई मुलाकात पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हमारा बहुत गहरा आध्यात्मिक रिश्ता है। बस इसी वजह से यह मुलाकात हुई है। मिथुन ने कहा कि हमारी पहले बात हुई थी कि जब भी वह मुंबई आएंगे तो हम जरूर मिलेंगे। मोहन भागवत जी मेरे घर पर आये इसका मतलब यह है कि वह मुझे और मेरे परिवार को बहुत प्यार करते हैं।
उन्होंने कहा इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर बिल्कुल ना देखा जाए। राजनीति से इसका दूर-दूर तक कोई भी लेना देना नहीं है। मालूम हो कि मिथुन चक्रवर्ती के घर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे थे। मिथुन भले ही इसे एक आध्यात्मिक मुलाकात बता रहे हों लेकिन यह मुलाकात अपने आप में काफी अहम मानी जा रही है। बता दे की पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण समझी जा रही है। फिलहाल श्री भागवत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दे की मिथुन चक्रवर्ती टीएमसी से राज्य सभा सांसद भी रह चुके है और अब ठीक बंगाल चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात ने सियासी तापमान को बढ़ा दिया है और इस मुलाकात के राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं ।





























